logo-image

ये 62 ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, Indian Railway की बड़ी घोषणा

यदि आप ट्रेन (Trains)से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian Railway)ने एक बार फिर 62 ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया है.

Updated on: 20 Dec 2021, 08:41 PM

highlights

  • कोहरे के चलते लिए गया ट्रेन कैंसिल का बड़ा फैसला
  • घर से निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करके ही निकलें घर से बाहर 
  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में एक्सप्रेस व पैसेंजर दोनों शामिल 

नई दिल्ली :

यदि आप ट्रेन  (Trains)से कहीं सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि इंडियन रेलवे (Indian Railway)ने एक बार फिर 62 ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया है. ट्रेन कैंसिल करने का फैसला सर्दियों में कोहरे के चलते लिया गया है. इसलिए लिस्ट चैक किए बगैर घर से बाहर न निकलें. वहीं ट्रेनें कैंसिल के साथ कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं. कोहरे के चलते नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railways) की ओर से 31 जोड़ी यानी 62 ट्रेनें मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल (Mail/Express Trains Cancelled) करने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें : Railway दे रहा 80000 रुपए हर माह कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

दरअसल, इस समय सर्दी के सितम से पूरा देश कांप रहा है. ऐसे में रात 10 बजे के बाद कोहरा शुरु हो जाता है. जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन करने के में परेशानी होती है. इसलिए यह ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी तक बंद रखी जाएंगी. आपको बता दें कि कानपुर शताब्दी, गोरखपुर हमसफर, भागलपुर शताब्दी समेत कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं. इस फैसले से दिल्ली से पूर्व दिशा यानी कि बिहार-बंगाल जाने वाली अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इसलिए अपनी ट्रेन का स्टेटस चैक करके ही घर से बाहर निकलें.

हालाकि मौसम की वजह से ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला यात्रियों के लिए बहुत परेशानी देने वाला होता है. लेकिन कोहरे में ट्रेनों का परिचालन संभव ही नहीं है. इसलिए नार्दन रेलवे ने ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया सुपरफास्ट, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल रहेंगी.