Indian Railway: इन रूट्स पर चलेंगी 8 मानसून स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स

Indian Railway: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे कई रूट्स पर 8 मानसून स्पेशल ट्रेन (monsoon special train)चलाने जा रहा है.

Indian Railway: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे कई रूट्स पर 8 मानसून स्पेशल ट्रेन (monsoon special train)चलाने जा रहा है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Indian Railway: अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि रेलवे कई रूट्स पर 8 मानसून स्पेशल ट्रेन  (monsoon special train)चलाने जा रहा है. जिसके बाद यात्रियों को सीट मिलने में कोई समस्या नहीं आएगी. आपको बता दें कि यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को संचालन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में समर स्‍पेशल ट्रेन (summer special train) भी चलाई गई है, जो उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, गुजरात और अन्‍य राज्‍यों के लिए चलाई जा रही हैं, वहीं अब रेलवे मानसून स्‍पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. जिससे यात्रियों को सुलभ यात्रा मिल सके, आइये जानते हैं किन-किन रूट्स पर ये मानसून स्पेशल ट्रेनों में आप सफर का आनंद उठा सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Paytm ग्राहकों को बड़ा झटका, अब रिचार्ज पर होगी यूजर्स की जेब ढीली

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने 8 मानसून स्‍पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिसमें से कुछ ट्रेन का संचालन 10 जून से किया जा चुका है. वहीं कुछ का संचालन अगले एय या दो दिन में होता तय है. ये सभी ट्रेने 31 अक्‍टूबर तक चलेंगी, जो बेंगलुरु, पटना, वास्को-द-गामा, पुणे और एर्नाकुलम के बीच चलाई जाएंगी. अगर आप इन रूटों पर सफर करने वाले हैं और आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है तो इन मानसून स्‍पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा सकते हैं. टिकट बुक कराने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर विजिट करना होगा. 

ट्रेन संख्या 16516 कारवार-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 जून से कारवार से चलेगी।
ट्रेन संख्या 16515 यशवंतपुर-कारवार 10 जून से यशवंतपुर चलाई जा रही है।
गाड़ी संख्या 16596 कारवार-केएसआर बेंगलुरू डेली एक्सप्रेस 10 जून से कारवार से चलाई गई है।
ट्रेन नंबर 16595 केएसआर बेंगलुरु-कारवार डेली एक्सप्रेस 10 जून से केएसआर बेंगलुरु से चलाई गई है।
ट्रेन संख्या 12742 पटना-वास्को-द-गामा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 जून से पटना से चलने वाली है।
ट्रेन नंबर 12741 वास्को-डा-गामा-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून से वास्को-डी-गामा से चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 11097 पुणे-एर्नाकुलम पूर्णा एक्सप्रेस 11 जून से पुणे से शुरू होगी।
ट्रेन संख्या 11098 एर्नाकुलम-पुणे पूर्णा एक्सप्रेस 13 जून से एर्नाकुलम से यात्रा शुरू करेगी।

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC Indian Railway News Indian Railway Ticket indian railway train rules Indian Railway-IRCTC Indian Railway Special Train
      
Advertisment