Independence Day 2023: 15 अगस्त तक रेलवे की इस जरूरी सेवा को किया गया बैन, यात्रियों को होगी परेशानी

Independence Day 2023: जब देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हो तो किसी प्रकार का तनाव नहीं चाहता है. ऐसे में रेलवे ने अपनी सबसे जरूरी सेवा पार्सल को 15 अगस्त तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि ये प्रतिबंद सिर्फ दिल्ली क्षेत्र में ही लगाया

author-image
Sunder Singh
New Update
train 16

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Independence Day 2023: देश स्वाधीनता दिवस के जश्न की तैयारियों में जुट गया है.  ऐसे में जब आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है तो सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किये गए हैं. सरकार इन दिनों मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम भी चला रही है. इन सभी कार्यक्रमों के बीच दिल्ली क्षेत्र की ट्रेनों में पार्सल सेवा को 15 अगस्त तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. 12 अगस्त से 15 अगस्त के बीच खासकर दिल्ली में किसी भी .यात्री को पार्सल सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा. इन तीन दिनों में कोई भी यात्री दिल्ली क्षेत्र में बाइक, स्कूटर या कोई दूसरा भारी सामान रेल पार्सल से एक स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं पहुंचा सकेगा. हालांकि मैगजीन व पेपर के लिए रेलवे ने छूट दी है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Government Scheme: करना छोड़ें धान की खेती, सरकार करेगी 7000 रुपए की आर्थिक मदद

यहां लगाया प्रतिबंद 
रेलवे ने बताया कि सुरक्षा इंतजामों के तहत पार्सल सेवा को बैन किया गया है. दिल्ली एरिया में पड़ने वाले नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराह रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशनों पार्सल सेवा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. यानि 12 से 15 अगस्त तक आप संबंधित रेलवे स्टेशनों पर इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकेंगे. 16 अगस्त को सुविधा को फिर से चालू कर दिया जाएगा.  सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए SLR, AGC और VPS सहित अंदर और बाहर दोनों तरफ के ट्रैफिक को भी प्रतिबंधित किया गया है.. 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
दरअसल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र होते हैं. इसलिए दुश्मन इन्हीं जगहों को नुकसान के लिए चुनता है. जब देश अपना 76वां स्वाधीनता दिवस मना रहा हो ऐसे में कोई भी बुरी खबर देश की इमेज के लिए ठीक नहीं होती है. इन्हीं सब बातों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि यार्ड में भेजने से पहले ट्रेन के प्रत्येक कोच की ठीक से जांच कर लें और उन्हें लॉक कर ही यार्ड में ले जाएं. साथ किसी भी यात्री की अच्छे से चैकिंग करें. बम निरोधक दस्ता भी हर स्टेशन पर तैनात कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • यात्री 12 अगस्त से 15 अगस्त नहीं ले सकेंगे इस जरूरी सेवा का लाभ
  • दिल्ली क्षेत्र में रेलवे की पार्सल सेवा को किया गया प्रतिबंधित
  • सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए की गई सेवाए बैन, रजिस्टर्ड मैगजीन और पेपर के लिए खुली रहेगी सेवा 

Source : News Nation Bureau

Railway Indian railway News railway parcel packages railway parcel booking india independence day 2023
      
Advertisment