Advertisment

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day): लालकिले पर फुल ड्रेस रिहर्सल कल, कई मार्ग रहेंगे बंद, जानें पूरा ब्योरा

Independence Day: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. एडवाइजरी में चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Independence Day 2021

Independence Day लालकिले पर फुल ड्रेस रिहर्सल कल, कई मार्ग रहेंगे बंद( Photo Credit : ANI)

Advertisment

Independence Day: 15 अगस्त से पहले देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. जिसे लेकर लालकिले के आसपास के कई सारे मार्ग बंद किये जाएंगे. इसके साथ ही कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. एडवाइजरी में चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा है. इसके साथ ही कहा गया है कि अगर आप रेलवे स्टेशन के लिए जल्दी निकलने की सलाह दी गई है. 

15 अगस्त तक कई मार्गों को बंद किया जाएगा. ट्रैफिक में लोग परेशान ना हो इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. बॉर्डरों पर दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की विशेष चेकिंग की जाएगी. दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक )संजय कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे से लेकर दस बजे कई मार्ग आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. लेकिन जिन लोगों के पास लाल किले में कार्यक्रम होने का आमंत्रण होगा उन्हें चेकिंग के बाद जाने दिया जाएगा. चलिए बताते हैं कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद.

ये मार्ग बंद रहेंगे 
-लोथियन रोड पर जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
-श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
-नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
-लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक
-चांदनी चौक पर फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक
-निषाद राज मार्ग से होकर रिंग रोड होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक
-रिंग रोड पर राजघाट से आईएसबीटी तक
-आउटर रिंग रोड पर आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक

इन मार्गों पर आने से करें परहेज
-सी-हेक्सागन इंडिया गेट, 
-कॉपरनिकस मार्ग, 
-मंडी हाउस, 
-सिकंदरा रोड,
-डब्ल्यू प्वॉइंट,
-ए प्वॉइंट तिलक मार्ग, 
-मथुरा रोड, 
-बीएसजेड मार्ग,
-सुभाष मार्ग, 
-जेएल नेहरू मार्ग और रिंग रोड.
-निजामुद्दीन ब्रिज और आईएसबीटी ब्रिज के बीच की सड़क और आईपी फ्लाईओवर से सलीमगढ़ बाईपास से आईएसबीटी तक.

इन मार्गों पर केवल लेवल लगे हुए वाहन ही जा सकते हैं. जिन वाहन चालकों के पास लेवल नहीं है वह तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजैड मार्ग, सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन से आईएसबीटी तक रिंग रोड पर आने से बचें. बिना लेवल वाली गाड़ियां वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर सकते हैं. 

साउथ से नार्थ ऐसे पहुंचे
पहला, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, मटर टेरेसा क्रेसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुईया रोड, रानी झांसी रोड होकर नार्थ दिल्ली में अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. 

दूसरा, कनॉट प्लेस पहुंचकर मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रृद्घानंद मार्ग, लाहौरी गेट, नया बाजार, पीली कोठी, एसपी मुखर्जी मार्ग होकर नार्थ दिल्ली में अपने स्थान या आगे तक पहुंच सकते हैं.

तीसरा रिंग रोड आईएसबीटी, सलीमगढ़ बाईपास, आईपी एस्टेट फ्लाईओवर होकर जा सकते हैं.

चौथा निजामुद्दीन ब्रिज से क्रॉस यमुना रोड, पुश्ता रोड, जीटी रोड, क्रॉस ओवर टू आईएसबीटी होकर जा सकते हैं. 

पूर्व से पश्चिमी कॉरिडोर
डीएनडी, एनएच-24, विकास मार्ग, शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज से आगे रिंग रोड होकर जा सकते हैं. विकास मार्ग, डीडीयू मार्ग, भावभूति मार्ग और डीबीजी रोड होकर जा सकते हैं. बुलेवर्ड रोड, बर्फ खाना, रानी झांसी फ्लाईओवर, डीबीजी रोड और पंचकुईया रोड होकर जा सकते हैं. गीता कॉलोनी फ्लाईओवर शांतिवन तक बंद रहेगा.  लोअर रिंग रोड पर आईएसबीटी कश्मीरीगेट से शांतिवन और आईपी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.  गीता कॉलोनी ब्रिज बंद रहेगा.  संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि शांतिवन तक गीता कॉलोनी फ्लाईओवर बंद रहेगा। आईएसबीटी से लेकर शांति वन तक रिंग रोड पर वाहनों के चलने की अनुमति नहीं होगी. 

साइनेज लगाए जाएंगे

लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रमुख मार्गों व चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाए जाएंगे. लोग साइनेज को देखकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा सकते हैं.

अंतरराज्यीय बसों की एंट्री पर रोक
-निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज पर व्यावसायिक वाहनों का परिचालन 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक बंद रहेगा. 
-आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी पर भी अंतरराज्यीय बसें नहीं पहुंच पाएंगी. बसों को जीटी रोड, वजीराबाद रोड और एनएच 24 वैकल्पिक रास्ता लेकर संबंधित राज्यों में जाने का सुझाव दिया गया है.
-डीटीसी सहित स्थानीय सिटी बसें आईएसबीटी और रिंग रोड-एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी प्वॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) के बीच और रिंग रोड पर नहीं चलेंगी. 
-लाल किला, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों को रामलीला मैदान के सामने जे.एल.एन.तक चलाया जाएगा. यहां से लोग पैदल फैज बाजार और सुभाष मार्ग से लाल किले तक पहुंच सकते हैं.
 -उत्तर, उत्तर पश्चिम और पूर्वी दिल्ली से आने वाली बसों को मोरी गेट और तीस हजारी पर रोका जाएगा. यहां से पैदल पुल डफरिन और एसपी मुखर्जी मार्ग से लाल किले तक पहुंच सकते हैं.

स्टेशन कैसे पहुंचे
पुरानी दिल्लीः मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग-पंचकुइयां रोड-रानी झांसी फ्लाईओवर-आजाद मार्केट-बुलेवार्ड रोड-मोरी गेट-पुल डफरिन-एसपी मुखर्जी मार्ग 
-कस्तूरबा अस्पताल 
अजमेरी गेटः अजमेरी बाजार-चौक हौज काजी-चावड़ी बाजार-चौक बरशबुल्लाह-उर्दू बाजार

Source : News Nation Bureau

independence-day independence-day-2021 Delhi Traffic Police full dress rehearsal
Advertisment
Advertisment
Advertisment