/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/03/cyber-crime-57.jpg)
आयकर विभाग ने फ्रॉड मैसेज से बचने के लिए अगाह किया( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud)करने वाले ने अब अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है. क्योंकि आयकर रिटर्न भरने की तारीख नजदीक आ रही है. साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए आयकर विभाग ने खुद लोगों को आगाह किया है. रविवार को आयकर विभाग ने ट्वीट कर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो.
आयकर विभाग (IT) ने आयकरदाताओं को रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल से आगाह करते हुए कहा कि करदाता सावधान, ऐसे किसी लिंक पर क्लिक मत करें , जिसमें रिफंड का वादा किया गया है. यह संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं.
Taxpayers Beware!
Please do not click on any fake link which promises to give refund. These are phishing messages and are not sent by the Income Tax Department. Please read the details carefully here https://t.co/90VSq32w0K#StaySafe#IndiaFightsCorona#StayAtHome#BeAwarepic.twitter.com/gfF2RZDTpu— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) May 3, 2020
दरअसल, करदाताओं के पास ऐसे ई-मेल भेजे जा रहे हैं, जिसमें लिखा है कि कोरोना महामारी की वजह से मोदी सरकार ने तमाम टैक्सपेयर्स को पहले ही रिटर्न प्रदान करेगा. ताकि संकट के वक्त परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. फिर उसमें लिखा होगा कि रिफंड क्लेम करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. जैसे ही आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें:ऋषि कपूर के लिए रखी गई प्रार्थना सभा, रणबीर और नीतू कपूर के चेहरे पर थी उदासी, देखें तस्वीरें
गौरतलब है कि 8-20 अप्रैल के बीच आयकर विभाग ने विभिन्न श्रेणी के करदाताओं को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के 14 लाख रिफंड जारी किए हैं. इस बार भी आयकर विभाग रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को तेज करेगा.
और पढ़ें:सोशल मीडिया पर 'इस्लामोफोबिक' पोस्ट डालने को लेकर 3 और भारतीयों को नौकरी से हटाया गया
वित्त मंत्रालय ने कहा था कि पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड जारी करने के काम में तीव्रता लाई जाएगी. इससे 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा. कोरोना महामारी को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इस तरह के कदम उठाने की बात कही है.
Source : News Nation Bureau