Indian Railways Facilities: रेलवे के इस नियम से यात्रियों की टेंशन हुई फुर्र, पढ़ें यहां

Indian Railways Facilities: भारत में रोजाना लाखों करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ट्रेन यात्रा का न केवल सस्ता माध्यम है, बल्कि सुविधाजनक भी है. इसलिये जब यात्रा का जिक्र आता है तो लोग सबसे पहले ट्रेन को ही चुनते है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Indian Railways Facilities

Indian Railways Facilities( Photo Credit : फाइल पिक)

Indian Railways Facilities: भारत में रोजाना लाखों करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ट्रेन यात्रा का न केवल सस्ता माध्यम है, बल्कि सुविधाजनक भी है. इसलिये जब यात्रा का जिक्र आता है तो लोग सबसे पहले ट्रेन को ही चुनते है. लेकिन कई बार रेलवे के नियम कायदों के अभाव में उनको नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसे में थोड़ी जानकारी व सावधानी के साथ आप इस नुकसान से बच सकते हैं. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन स्टेशन जाते ही आपकी ट्रेन छुट चुकी है. या कहीं आपको लगता है बोर्डिंग स्टेशन पर जाने पर आपकी ट्रेन चली जाएगी. तो घबराइए नहीं - रेलवे ने इसके लिए भी एक नियम बना रखा है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Tillu Tajpuria Murder: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की लोहे की रॉड घोंपकर हत्या

तो चलिए बताते हैं रेलवे का ये नियम क्या है? अक्सर देखा गया है कि जाम की वजह से या फिर घर से देरी से निकलने की वजह से आपको अपनी ट्रेन छूट जाने का डर होता है. आप सोचते हैं कि समय पर स्टेशन नहीं पहुंचा तो ट्रेन छूट जाएगी और नुकसान हो जाएगा. ऐसे में आपको क्या करना है-

रेलवे नियम के अनुसार अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है और आपको स्टेशन पहुंचने में दिक्कत हो रही है तो आप अगले दो स्टेशन से अपनी ट्रेन को पकड़ सकते हैं.अगले दो स्टेशन जिनके बीच की दूरी 50 किलोमीटर से ज़्यादा न हो और ट्रेन छूटने का समय 60 मिनट से कम का हो. तो आप अगले दो स्टेशन पर अपनी सीट को हासिल कर सकते हैं. अगर आप किसी जाम में फसे हैं या किसी वजह से लेट हो गए हैं और आपको लगता है कि दूसरे स्टेशन पर आप पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकते हैं तो ऐसा किया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात है कि 2 स्टेशन के बाद आपकी सीट कैंसिल मानी जा सकती है और टीटी इसे किसी दूसरे यात्री को दे सकता है.

यह खबर भी पढ़ें-  Weather News: उत्तर भारत में अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, क्या है मौसम विभाग की चेतावनी?

अगर आपके पास ऑनलाइन टिकेट है तो इसमें आप बोर्डिंग स्टेशन को 24 घंटे के भीतर बदल सकते हैं. लेकिन चार्ट बनने के बाद ऑनलाइन बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा नहीं मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Indian Railways news in Hindi Indian Railways trending news Indian Railway Indian Railways Latest News Update Indian railways facilities for late trains Indian Railways rulesIndian Railways breaking news indian railways Facilities Indian Railways Platform
      
Advertisment