logo-image

घर बैठे कैसे चेंज करें PF का लॉगइन पासवर्ड, जानें यहां

पासवर्ड याद रखना हालांकि हर किसी से नहीं हो पाता. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी आई है तो हम आपको UAN लॉगइन का पासवर्ड चेंज या रीसेट करने का तरीका बताते हैं.

Updated on: 06 Dec 2021, 05:06 PM

New Delhi:

UAN यानी की यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को EPFO द्वारा पेश किया गया था. यह 12 डिजिट का नंबर होता है. जो भी लोग नौकरी करते है उनका UAN नंबर हमेशा के लिए एक जैसा ही रहता है. फिर चाहे वो इंसान कितनी भी नौकरियां बदल लें उसका UAN नंबर कभी नहीं बदलता. ऐसे में यह ज़रूरी है कि आप अपने UAN नंबर को संभालकर रखें और यह किसी को न बताएं. लेकिन कई बार होता है कि हम अपना UAN नंबर तो याद रखते हैं लेकिन इसका पासवर्ड भूल जाते हैं. पासवर्ड याद रखना हालांकि हर किसी से नहीं हो पाता. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी आई है तो हम आपको UAN लॉगइन का पासवर्ड चेंज या रीसेट करने का तरीका बताते हैं.  तो चलिए जानते हैं कि आप UAN नंबर का लॉगइन पासवर्ड कैसे चेंज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अब शादीशुदा लोगों को मिलेगी 10000 रुपए पेंशन, इस स्कीम के तहत करें अप्लाई

कैसे करें UAN लॉगइन पासवर्ड चेंज -

सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए आप unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं

इसके बाद होमपेज आपको राइड हैंड साइड पर Forgot Password लिखा दिखाई देगा.

इसके बाद आपसे आपका UAN नंबर मांगा जाएगा.  फिर आपको एक कैप्चा कोड डालना होगा.

फिर Submit पर क्लिक करना होगा.

फिर आपको UAN नंबर दोबारा डालना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. इसे एंटर कर दें. फिर Verify कर दें.

वेरिफाई हो जाने के बाद आपको नया पासवर्ड दो बार डालना होगा.

आखिरी में Submit पर क्लिक करें और नए पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.

यह भी पढ़ें- PF खाता धारकों को मिलेगा 50000 रुपए का एडिशनल बोनस, अपनाएं ये तरीका

कैसे करें UAN लॉगइन पासवर्ड चेंज- 

आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

फिर अपने क्रिडेंशियल्स के साथ आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा.

इसके बाद आपको टॉप मेन्यू बार पर जाना होगा. इसके बाद Account पर टैप करें.

इसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें.  फिर पुराना पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद नया पासवर्ड एंटर करना होगा दो बार.

एक बार यह हो जाने के बाद अपडेट पर टैप करें.  फिर आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा.