/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/14/passport-91.jpg)
Passport Process( Photo Credit : NEWS NATION)
Passport Process: पासपोर्ट विदेश जाने के लिए सबसे अधिक जरूरी दस्तावेज होता है. इसके बिना आप दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकते हैं. पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो व्यक्ति की पहचान, राष्ट्रीयता, और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पुष्टि करता है. यह एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक होता है और विदेशी देशों में प्रवेश के लिए आवश्यक होता है. पासपोर्ट में व्यक्ति की फोटो, पूरा नाम, जन्मतिथि, और नागरिकता का प्रमाण होता है. पासपोर्ट को सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है और यह आधिकारिकता का प्रमाण होता है. इसके बिना अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं की जा सकती है.
पासपोर्ट ये बतता है कि वो व्यक्ति किस देश का नागरिक है. ये एक काम का और बेहद जरूरी दस्तावेज होता है. इसके बिना आप किसी भी दूसरे देश की यात्रा नहीं कर सकते हैं. पासपोर्ट कई तरह के होते हैं. इसमें केटेगरी के आधार पर पासपोर्ट को बांटा गया है. इसमें पहले साधारण पासपोर्ट है. दूसरा डिप्लोमेटिक पासपोर्ट है. वहीं तीसरा है ऑफिसियल पासपोर्ट और हज पासपोर्ट शामिल होते हैं.
पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया
आवेदन पत्र: पासपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक बेवसाइट पर जाएं. यहां पर अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन पत्र भरें. यह आमतौर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. इसे दो तरीके से आवेदन किया जा सकता है. पहला है समान्य तरीका और दूसरा है तत्काल तरीका. अगर आप जल्दी अपना पासपोर्ट चाहते हैं तो तत्काल के जरिए अप्लाई करें.
आवश्यक दस्तावेज: आवेदन पत्र के आवेदक के पास सभी जरूरी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो आदि साथ जमा करें. इसेक बाद मांगी सभी जानकरी दें.
फीस जमा करें: अंत में मांगे गए रकम को भरें. पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को निर्धारित फीस का भुगतान करना होता है.
अंगुलियों की छायांकन: निर्धारित स्थान पर अंगुलियों की छायांकन किया जाता है.
आवेदन की प्रमाणित प्रति: समस्त दस्तावेजों और आवेदन पत्र को आवेदन की प्रमाणित प्रति के साथ जमा करें.
पासपोर्ट के लिए इंतजार करें: आवेदन के प्रस्तुति के बाद, पासपोर्ट की प्रक्रिया पूर्ण होने तक इंतजार करें.
पासपोर्ट प्राप्ति: जब आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, तो आपको पासपोर्ट प्राप्त हो जाता है.
इसके अलावा, कुछ विशेष पासपोर्ट (जैसे कि डिप्लोमेटिक और ऑफिसियल पासपोर्ट) के लिए अतिरिक्त दस्तावेज और प्रक्रिया होती है. पासपोर्ट बनाने की विस्तृत प्रक्रिया के लिए स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करें.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us