अगर आपके पास पुराने और कटे फटे नोट हैं तो उन्हें बदलने के लिए अब किसी परेशानी की जरूरत नहीं हैं. आरबीआई ने नोट रिफंड रूल्स 2009 में बदलाव किए हैं. इसके तहत किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच (Bank Branch) में उन नोटों को बदल सकते हैं. आपको कोई भी बैंक नोट लेने से इंकार नहीं कर सकती है. आरबीआई की ओर से बैंकों की सभी ब्रांच के लिए नोट बदलना बाध्य कर दिया है. फटे नोट के बचे हुए हिस्से के आधार पर बैंक उसका रिफंड देंगे. बैंक में आप 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट बदल सकते है. आरबीआई के नियमों के मुताबिक नोट के डैमेज हिस्से के हिसाब से उसे एक्सचेंज किया जा सकत है.
यह भी पढ़ेंः Vodafone-Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब किसी भी नेटवर्क पर करें Unlimited Free Call
किस नोट पर कितने मिलेंगे पैसे
2,000 रुपये के नोट- 2000 के नए नोट के कुल 109.56 वर्ग सेंटीमीटर हिस्से में से 88 वर्ग सेंटीमीटर देने पर पूरा रिफंड मिलेगा जबकि 44 वर्ग सेंटीमीटर देने पर आधा रिफंड मिलेगा.
500 रुपये के नोट- 500 रुपए के नए नोट के आकार 99 वर्ग सेंटीमीटर है. इसमें से 80 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर पूरा रिफंड मिलेगा. वहीं 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा जमा कराने पर आधा रिफंड मिलेगा.
200 रुपये के नोट- 200 रुपए के नए नोट के कुल एरिया 96.36 वर्ग सेंटीमीटर में से 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिलेगा. आधा रिफंड पाने के लिए नोट का कम से कम 39 वर्ग सेंटीमीटर एरिया देना होगा.
यह भी पढ़ेंः काम की खबरः ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर आम लोगों को राहत, 16 दिसंबर से बदल रहा ये नियम
100 रुपये के नोट- 100 रुपए के नए नोट का पूरा रिफंड तब मिलेगा जब नोट का 93.72 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया में से 75 वर्ग सेंटीमीटर दिया जाएगा. वहीं 38 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया देने पर आधा रिफंड मिलेगा.
50 रुपये के नोट- 50 के नए नोट के आकार 89.10 वर्ग सेंटीमीटर में से 72 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिल जाएगा. वहीं नोट का 36 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर आधा रिफंड मिलेगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो