Home Loan Tax: होम लोन के टैक्स से बचा सकते हैं डेढ़ लाख रुपये, चौंकिए मत! ये हैं तरीके

Home Loan Tax: इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत होम लोन के प्रिंसिपल पेमेंट पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इस तरीके से होम लोन पर टैक्स का पैसा बचाया जा सकता है.

Home Loan Tax: इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत होम लोन के प्रिंसिपल पेमेंट पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इस तरीके से होम लोन पर टैक्स का पैसा बचाया जा सकता है.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Home loan tax

Home loan tax( Photo Credit : Ians)

Home Loan Tax: क्या आप जानते हैं होम लोन (Home loan) पर टैक्स से हर साल आप डेढ़ लाख रुपये तक बचा सकते हैं. अगर आपने भी अपना खुद का घर लिया है, जिसके लिए बैंक से पैसा लोन पर लिया हो तो यह खबर आपको पढ़नी चाहिए. इस रिपोर्ट में होम लोन पर टैक्स बचाने के कुछ स्मार्ट तरीकों के बारे में बताएंगे. बता दें इन दिनों आप 7 फीसदी के आसपास ब्याज (Home loan interest rate) पर बैंक या फाइनेंस कंपनियों से होम लोन ले सकते हैं. साथ ही होम लोन के टैक्स पर पैसा बचा कर अपना दोगुना कर सकते हैं.
ये है तरीके 
इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत होम लोन के प्रिंसिपल पेमेंट पर टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. इस तरीके से होम लोन पर टैक्स का पैसा बचाया जा सकता है. इसके साथ ही टैक्सपेयर के पास विकल्प होता है कि वह सेक्शन 24 बी के तहत ब्याज के पैसे पर टैक्स डिडक्शन ले. वहीं सेक्शन 80ईईए भी टैक्स पर पैसा बचाता है, जिसमें होम लोन पर अतिरिक्त ब्याज पेमेंट की जाती है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः SBI FD Rate: खुशखबरी: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने FD पर बढ़ाया ब्याज, ये हैं नई ब्याज दरें

पहली बार होम लोन ले रहे हैं और सलाना ब्याज का पेमेंट 2 लाख रुपये की राशि से अधिक है तो सेक्शन 80ईईए का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सेक्शन के तहत ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स डिडक्शन क्लेम का फायदा मिलता है.

HIGHLIGHTS

  • पहली बार होम लोन पर टैक्स से बचा सकते हैं पैसा
  • होम लोन के लिए इन दिनों सस्ती दर पर ब्याज मिल रहा है
home loans होम लोन home loans explained tax benefits on home loans होम लोन टैक्स
Advertisment