Advertisment

Home Loan: आज से महंगा हुआ होम लोन, HDFC ने बढ़ाई एमसीएलआर

Home Loan EMI: प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC)से होम लेने वालों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि अब उन्हें ये होम लोन महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)ने एमसीएलआर बढ़ा दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
HDFC

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Home Loan EMI: प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी  (HDFC)से होम लेने वालों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि अब उन्हें ये होम लोन महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)ने  एमसीएलआर बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक बैंक ने बुधवार को सभी अवधि वाले होम लोन की एमसीएलआर (MCLR of home loan)में 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ने वाला है. बढ़ी हुई दरें 7 सितंबर यानि आज से लागू हो जाएंगी.मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में की गई बढ़ोतरी का असर मौजूदा लोन और नए लोन दोनों पर पड़ने वाली है.

यह भी पढ़ें : भारत में फिर बंद होंगे 500 के पुराने नोट?, विशेषज्ञों सें मांगी जा रही राय

आपको बता दें कि बैंक की ताजा अपडेट के मुताबिक एक साल की एमसीएलआर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है, जबकि ओवरनाइट एमसीएलआर 7.9 फीसदी पहुंच गई है. यानि होम लोन की ब्याज दर अब 8.20 प्रतिशत के आधार पर तय की जाएगी. आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. इसलिए यह बैंक देश के सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है. क्योंकि सबसे ज्यादा होम लोन इसी बैंक ने लोगों को दिये हैं. इसलिए अन्य बैंकों के मुताबिक इस बैंक एमसीएलआर बढ़ाने का फैसला ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.

इसी साल दो बार बढ़ी इएमआई 
सन 2022 की बात करें तो एचडीएफसी ने अपनी एमसीएलआर मे दो बार बढ़ोतरी की है. आपको बता दें कि बैंक ने एक महीने का एमसीएलआर भी बढ़ाकर 7.90 फीसदी, तीन महीने का 7.95 फीसदी और छह महीने का 8.05 फीसदी कर दिया है. हालाकि अन्य बैंकों ने अभी तक कोई बढोतरी नहीं की है. इसलिए ये बढोतरी कुछ लोगों को जरूर परेशान कर देगी.

HIGHLIGHTS

  • बढ़ी हुई दरें 7 सितंबर से हो जाएंगी लागू, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 
  • एमसीएलआर बढ़कर हुई 8.2 फीसदी, ओवरनाइट एमसीएलआर 7.9 फीसदी पर पहुंची

Source : News Nation Bureau

rbi reserve bank HDFC Bank home loan auto loan एचडीएफसी बैंक EMI Interest Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment