Holi Special: होली पर यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Train: अगले माह यानि 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. अक्सर होली और दिवाली पर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो जाती है. जिसके चलते 50 फीसदी यात्री अपने घर जाकर होली ही नहीं मना पाते. लेकिन इस बार आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Holi Special Train: अगले माह यानि 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. अक्सर होली और दिवाली पर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो जाती है. जिसके चलते 50 फीसदी यात्री अपने घर जाकर होली ही नहीं मना पाते. लेकिन इस बार आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train45

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Holi Special Train: अगले माह यानि 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. अक्सर होली और दिवाली पर ट्रेनों में ज्यादा भीड़ हो जाती है. जिसके चलते 50 फीसदी यात्री अपने घर जाकर होली ही नहीं मना पाते.  लेकिन इस बार आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई रूट्स पर होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. जिसके बाद सभी यात्रियों को होली के दौरान सीट की परेशानी नहीं होगी. स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत 5 मार्च से कर दी जाएगी. साथ  ही 24 मार्च तक ये स्पेशल ट्रेनें विभिन्न रूट्स पर चलाई जाएंगी.

Advertisment

1. राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 03251 बिहार के राजगीर से चलकर दिल्ली के आनंद विहार जाएगी. आपको बता दें कि इस ट्रेन की शुरूआत 10 मार्च से कर दी जाएगी. इसके बाद 24 मार्च तक इस ट्रेन को संबंधित रूट पर चलाया जाएगा. ताकि किसी भी यात्री को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. रेलवे जानकारी के मुताबिक होली स्पेशल ट्रेन राजगीर से रात 8 बजे चलकर अगले दिन  3.15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा आनंद विहार से ही दूसरी ट्रेन संख्या 03252 11 मार्च से 25 मार्च के बीच हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह दिल्ली से रात 11:30 बजे चलकर अलगे दिन शाम 7:30 बजे राजगीर पहुंचेगी. 

यह भी पढ़ें : RBI: अब PNB ने बढ़ाई ब्याज दरें, इतना बढ़ जाएगा EMI का बोझ

2. अंबाला होली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05577 बिहार के सहरसा से चलकर पंजाब के अंबाला पहुंचेगी. इसे भी रेलवे 10 मार्च को ही शुरू करेगा. साथ ही 17 मार्च तक इसका संचालन जारी रहेगा. ट्रेन सहरसा से शाम 7.10 मिनट पर चलकर अलगे दिन रात 12.15 मिनट पर पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 05578 अंबाला से सहरसा के लिए 12 मार्च से 19 मार्च हर रविवार और गुरुवार को चलेगी.  इस ट्रेन की बात करें तो  बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर गणत्व्य तक पहुंचेगी. इससे रूट पर पड़ने वाले लाखों यात्रियों को फायदा होगा.

HIGHLIGHTS

  • कई अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की टाइमिंग 
  • 5 मार्च से चलनी शुरू हो जाएंगी  स्पेशल ट्रेनें 
Special Train for Holi 2023 Special Train for Holi Holi Special Train 2023 Holi 2023 Indian Railway IRCTC Holi Special train
Advertisment