/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/18/bank-holiday-55.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
Holi Bank Holidays: वैसे तो मार्च माह में बैंकर्स के लिए सबसे ज्यादा काम होता है. लेकिन इसके बावजूद भी मार्च माह में लगभग 14 छुट्टियां बैंक की रहने वाली है. वहीं होली पर भी कुछ राज्यों में तीन दिन बैंक छुट्टियां रहेंगी. इसलिए बैंक संबंधी सभी काम टाइम से निपटा लें. अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि ऑनलाइन के लिए कोई छुट्टी नहीं है. आप जब चाहे अपना काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि जिन 14 छुट्टियों की बात यहां हो रही हैं. उनमें दूशरा शनिवार व रविवार अवकाश भी शामिल है. वहीं आपको बता दें कि बैंक की छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है.
यह भी पढ़ें : Free Electricity Scheme: इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री बिजली योजना का लाभ, विभाग ने बताई वजह
Holi पर इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक
इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को निर्धारित किया गया है. यानि 24 मार्च को होलिका दहन होगा. साथ ही 25 मार्च को रंग खेला जाएगा. इसलिए कुछ राज्यों में 24 से ही बैंक छुट्टियां शुरू हो रही हैं. साथ ही ये छुट्टियां 27 मार्च तक निर्धारित की गई हैं. हालांकि ऐसा बहुत कम राज्य में है. राष्ट्रीय तौर पर सिर्फ 25 और 26 मार्च का ही अवकाश घोषित किया गया है. वहीं बिहार समेत कई स्थानों पर 26 और 27 मार्च को भी होली की छुट्टी घोषित की गई है. हालांकि ऑनलाइन काम निपटाने को लेकर कोई परेशानी नहीं है. इसलिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जिनका काम बैंक जाए बैगर संपादित नहीं होगा. ऐसे काम वाले लोग जरूर छुट्टियों की लिस्ट चैक कर लें.
राज्यवार अलग-अलग होती हैं छुट्टियां
आपको बता दें कि बैंक संबंधी छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होती हैं. हालांकि बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कामों को ऑनलाइन भी कर सकते हैं.यह सुविधा हमेशा की 24×7 चालू रहती है. आपको बता दें कि होली पर यूपी में तीन दिन लगातार बैंकों में अवकाश रहने वाला है. वहीं उत्तराखंड में भी तीन दिनों की छुट्टियां होली पर हैं. बिहार में भी 25 से 27 तक बैंक छुट्टियां रहने वाली है.
राज्य के हिसाब से इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंकों बंद रहेंगे
03 मार्च 2024- रविवार
08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि के चलते लखनऊ, मुंबई भोपाल, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, नागपुर, रायपुर, आदि शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
09 मार्च 2024- दूसरा शनिवार
10 मार्च 2024- रविवार
17 मार्च 2024- रविवार
22 मार्च 2024- बिहार दिवस की वजह से पटना में बैंकों में छुट्टी
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार
24 मार्च 2024- रविवार
25 मार्च 2024- होली पर बैंकों में अवकाश रहेगा
26 मार्च 2024- याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहने वाला है
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
30 मार्च 2024 - आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च 2024 - रविवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी।
HIGHLIGHTS
- दूसरे शनिवार व रविवार को लगाकर जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट
- 25, 26, 27 को की गई होली की छुट्टी घोषित, कई राज्यों में अलग हैं छुट्टियां
- ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से निपटा सकते हैं बैंक संबंधी काम
Source :