Holi 2024: होली पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में बढ़ाई गईं डिब्बों की संख्या

Holi 2024 update: सनातन धर्म का बड़ा त्योहार होली इसी माह है, सिर्फ 20 दिन ही होली के त्योहार आने में बचे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट्स की ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है.

Holi 2024 update: सनातन धर्म का बड़ा त्योहार होली इसी माह है, सिर्फ 20 दिन ही होली के त्योहार आने में बचे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट्स की ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Holi Special

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Holi 2024 update: सनातन धर्म का बड़ा त्योहार होली इसी माह है, सिर्फ 20 दिन ही होली के त्योहार आने में बचे हैं. ऐसे में रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई रूट्स की ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. यही नहीं कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी रेलवे ने की है. आपको बता दें कि होली के मदद्देनजर सभी रूट्स की ट्रेनें लगभग फुल हो चुकी हैं. यूपी-बिहार की तो कई ट्रेनों में नोरूम तक के बोर्ड लग चुके हैं. जानकारी के मुताबिक उदयपुर सहित राजस्थान के अलग-अलग स्टेशनों को आने और यहां से जाने वाली बड़ी संख्या मे्ं यह ट्रेनें हैं. ट्रेनों में संख्या बढ़ाने की व्यवस्था 1 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक के लिए अस्थाई रूप से की गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: अभी तक भी खाते में नहीं पहुंची 16वीं किस्त, यहां मिलेगी पूरी मदद

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा 
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से  दिल्ली 
गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा में 1 मार्च से 31 मार्च तक 2 साधारण श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 7 मार्च से 28 मार्च तक एवं कोलकाता से 8 मार्च से 29 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
 गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 3 मार्च से 31 मार्च एवं पुरी से 6 मार्च 3 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 4 मार्च से 25 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 5 मार्च 26 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 मार्च से 31 मार्च तक 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी और 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 मार्च से 30 मार्च तक और अमृतसर से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
 गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 मार्च से 30 मार्च तक और अमृतसर से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
 गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 2 मार्च से 30 मार्च तक एवं न्यू जलपाईगुडी से दिनांक 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.
गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी रेलसेवा में 1 मार्च से 30 मार्च तक 2 द्वितीय कुर्सीयान और 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • 25 मार्च को मनाया जाएगा होली का त्योहार, सभी ट्रेनों में सीटें हुई फुल
  • रेलवे ने पहले से किया ट्रेनों में सीट बढ़ाए जाने का इंतजाम
  • कुछ रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने की भी योजना

.

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS Indian Railways rulesIndian Railways breaking news Indian Railways Platform Indian Railways Officer Indian Railways Puja Special Trains List indian railways increase fares Indian Railways Latest News Update holi 2024 Holi 2024 lucky color
      
Advertisment