Advertisment

Holi 2023: ट्रेन में नहीं मिल रहा टिकट, इस तरह करें तत्काल टिकट कंफर्म

Holi 2023: ट्रेन के जरिए लाखों लोग रोज यात्रा करते हैं. वो अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अगर आपकों जल्दबाजी में कई जाना हो तो टिकट नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से कई बार आपका लाखों का नुकसान हो जाता है. वहीं कई बार ह

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Shatabdi Express

talkal confirm ticket( Photo Credit : news nation file)

Advertisment

Holi 2023: ट्रेन के जरिए लाखों लोग रोज यात्रा करते हैं. वो अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अगर आपकों जल्दबाजी में कई जाना हो तो टिकट नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से कई बार आपका लाखों का नुकसान हो जाता है. वहीं कई बार हम सोचते हैं कि तत्काल में चले जायेंगे लेकिन वहां भी टिकटों की मारामारी चलती रहती है. अगले महीने होली का पर्व आ रहा है. आप में से कई लोग इस पर्व पर घर जाने का मन बना रहे होंगे. लेकिन टिकट न होने की वजह से आपने घर जाने का मन कम कर दिया होगा. आज आपको हम बतायेंगे की कैसे इन झंझटों से बचकर टिकट को कंफर्म कर सकते हैं.

आप सब जानते हैं कि भारतीय रेल के नियम के अनुसार एसी कोच बर्थ के लिए तत्काल टिकट 10 सुबह बजे शुरू होता है वहीं नॉन एसी वाले कोच के तत्काल टिकट सुबह 11 बजे शुरू होता है लेकिन यह कुछ ही समय में खत्म हो जाता है जिसके वजह से आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाते हैं और ठगा सा महसूस करते हैं. लेकिन आपको हम ऐसे ट्रिक बतायेंगे की आप घर बैठे ही तत्काल कंफर्म टिकट बना सकेंगे. जिसके बाद आप अपनी यात्रा आराम से कर पायेंगे.

यह भी पढ़े- Cancel train today: दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक 520 ट्रेने, जानें यहां

लिस्ट अपडेट करें

स्टेप1- सबसे पहले आप रेलवे टिकट के आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जायें
स्टेप2- इसके बाद अपने लॉग इन आईडी पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें
स्टेप3- अब माइ अकाउंट में माई प्रोफाइल पर क्लिक करें
स्टेप4- अब एड या मोडिफाई लिस्ट में क्लिक करें अब अपने जरूरत के हिसाब से नामों को जोड़े

तत्काल बुक करते समय ये करें
स्टेप1- सबसे पहले आरसीटीसी की वेबसाइट पर जायें
स्टेप2- फिर अपना आईडी लॉग इन करें
स्टेप3- फिर अपने यात्रा के अनुसार बॉर्डिंग स्टेशन और गंतव्य स्टेशन को चुन लें
स्टेप4- फिर अपने हिसाब से क्लास चुनकर तत्काल केटेगरी चुन लें
स्टेप5-अब माइ लिस्ट को चुने और तारीख डालकर कंफर्म कर लें
स्टेप6-अब पेंमेंट कर तत्काल कंफर्म टिकट प्राप्त करें   

HIGHLIGHTS

  • लाखों लोग रोज यात्रा करते हैं
  • वंदे भारत सबसे स्पीड ट्रेन है देश में
  • फेस्टिवल में सबसे अधिक टिकट की परेशानी
Utility News nn live talkal confirm ticket Holi 2023 pasengers list Indian Railway IRCTC Railway Helpline rail madad news nation tv Train Ticket tatkal ticket
Advertisment
Advertisment
Advertisment