यहां सड़क दुर्घटना होने पर किसी भी अस्पताल में मिलता है मुफ्त इलाज, बहुत काम की है 'फरिश्ते योजना'

Farishtey Scheme: आए दिन सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान चली जाती है. इसकी सीधी सी वजह होती है टाइम पर इलाज न मिल पाना.

author-image
Sunder Singh
New Update
farishtey yojana

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Farishtey Scheme:  आए दिन सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान चली जाती है. इसकी सीधी सी वजह होती है टाइम पर इलाज न मिल पाना.  लेकिन क्या आपको पता कुछ ऐसी योजनाएं भी संचालित हैं. जिसके तहत निजी हो या सरकारी किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज मिलता है. हालांकि अभी ये योजना सिर्फ दिल्ली व पंजाब राज्य में ही चलाई जाती है. फरीश्ते योजना के तहत अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति तो भी ईनाम स्वरूप धनराशि दिये जाने  का प्रावधान है. यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है, जो लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IRCTC: अब सस्ते में मिल रहा साउथ इंडिया घूमने का मौका, IRCTC ने किया शानदार टूर पैकेज लॅान्च

घायलों को मिलता है उपचार
फरीश्ते योजना के तहत 48 घंटे के बाद भी घायलों का फ्री इलाजद किया जाता है.  हालांकि पूरे देश में सरकारी अस्पताल में किसी भी घायल व्यक्ति का फ्री उपचार होता है. लेकिन दिल्ली व पंजाब में इसके लिए अलग से योजना संचालित है.  योजना के तहत अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को आर्थिक रूप में मदद भी पहुंचाई जाती है. क्योंकि कई लोग दुर्घटना को अनदेखा करते हैं  और अपने गणत्व्य की ओर चले जाते हैं. 

2000 रुपए की सम्मान राशि
 योजना का उद्देश्य उन घायलों का तत्काल इलाज करवाना है, ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत में कमी आ सके. आपको बता दें कि जो व्यक्ति घायल को अस्पताल तक पहुंचाएगा, उसे सरकार की तरफ से प्रकाशित पत्र के साथ ₹2000 की सम्मान राशि दी जाएगी. साथ ही उसकी सूचना भी गुप्त रखी जाएगी और बिना उसकी मर्जी के कोई उससे सवाल- जवाब भी नहीं करेगा.. यह योजना इसलिए शुरू की गई थी, ताकि बिना विलंब के 15 से 20 मिनट में घायल को अस्पताल तक पहुंचाया जा सके. आपको बता दें कि योजना जानकारी के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है. इसलिए पंजाब सरकार ने इसके लिए जनजागरण अभियान भी चलाया था.  ताकि सभी जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके.

HIGHLIGHTS

  • निजी हो या सरकारी किसी भी अस्पताल में मिलता है फ्री इलाज
  • अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से  ईनाम स्वरूप धनराशि भी दिये जाने का प्रावधान 

Source : News Nation Bureau

what is Farishtey yojna Farishtey yojna benefits Farishtey yojna Treatment farishtey scheme
      
Advertisment