/newsnation/media/post_attachments/images/utilitiesairasia-45.jpg)
फाइल फोटो
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयर एशिया (AirAsia) ने हवाई यात्रियों के लिए 70 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है. सुपर सेल के तहत इस स्कीम के लिए 28 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि इस स्कीम के तहत बुकिंग 22 अप्रैल से शुरू है. ग्राहकों के पास इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. हालांकि कंपनी की यह स्कीम पीक सीजन के लिए नहीं है.
#DIDYOUKNOW#AirAsia is currently flying to over 140 destinations. Currently, we are also offering discounts of up to 70% for ALL DESTINATIONS. Head over to https://t.co/dyLszRSDkC to find out more information and for terms and conditions. Don't wait and BOOK NOW! pic.twitter.com/rTuIgudiYC
— AirAsia (@AirAsia) April 24, 2019
इस स्कीम का ट्रेवल पीरिएड 1 अक्टूबर 2019 से 2 जून 2019 है. प्रीमियम फ्लैटबेड अपग्रेड पर 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस ऑफर में वैल्यू पैक, प्रीमियम फ्लेक्स बंडल कैटेगरी की डीजे कैरियर कोड फ्लाइट और QZ कोड की डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल नहीं है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा फेयर क्लास और नॉन पीक पीरियड के लिए ही है.
यह भी पढ़ें: IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इस सुविधा को किया शुरू
Source : News Nation Bureau