खुशखबरी! ये एयरलाइंस दे रही है 70 फीसदी का Discount, जल्दी कर लें बुकिंग

सुपर सेल के तहत AirAsia की इस स्कीम के लिए 28 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी की यह स्कीम पीक सीजन के लिए नहीं है. ट्रेवल पीरिएड 1 अक्टूबर 2019 से 2 जून 2019 है.

सुपर सेल के तहत AirAsia की इस स्कीम के लिए 28 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी की यह स्कीम पीक सीजन के लिए नहीं है. ट्रेवल पीरिएड 1 अक्टूबर 2019 से 2 जून 2019 है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
खुशखबरी! ये एयरलाइंस दे रही है 70 फीसदी का Discount, जल्दी कर लें बुकिंग

फाइल फोटो

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. एयर एशिया (AirAsia) ने हवाई यात्रियों के लिए 70 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है. सुपर सेल के तहत इस स्कीम के लिए 28 अप्रैल तक बुकिंग कर सकते हैं. हालांकि इस स्कीम के तहत बुकिंग 22 अप्रैल से शुरू है. ग्राहकों के पास इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं. हालांकि कंपनी की यह स्कीम पीक सीजन के लिए नहीं है.

Advertisment

इस स्कीम का ट्रेवल पीरिएड 1 अक्टूबर 2019 से 2 जून 2019 है. प्रीमियम फ्लैटबेड अपग्रेड पर 20 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस ऑफर में वैल्यू पैक, प्रीमियम फ्लेक्स बंडल कैटेगरी की डीजे कैरियर कोड फ्लाइट और QZ कोड की डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल नहीं है. हालांकि ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा फेयर क्लास और नॉन पीक पीरियड के लिए ही है.

यह भी पढ़ें: IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने इस सुविधा को किया शुरू

Source : News Nation Bureau

Flight Discount tickets AirAsia
      
Advertisment