प्रेमी युगल ने उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग, घटना को लेकर उठे सवाल
Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार व्रत पर ऐसे करें महादेव की उपासना, ये है पूजा विधि और महत्व
Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बच्चों के साथ रूसी महिला गुफा में मिली, दो हफ्ते से एकांतवास में था परिवार
Radhika Yadav Murder Case: 'मुझे डर था कि कहीं दीपक खुद को न गोली मार ले', राधिका के ताऊ का चौंकाने वाला बयान सामने आया
Delhi to Howrah Bullet Train: मात्र छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली से हावड़ा तक का सफर, बुलेट ट्रेन का सर्वे हुआ पूरा
ब्लैक बॉक्स किस तरह से काम करता है? अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना की रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए
खतरनाक सांप को जिंदा चबा गया कछुआ, गोली की रफ्तार से किया अटैक, वीडियो देखने वालों का दिमाग घूमा
गुजरात: अल्थान पुलिस स्टेशन और एआई टेक्नोलॉजी युक्त ट्रैफिक कंट्रोल रूम का उद्घाटन

Government scheme: इन लोगों को 500-500 रुपए प्रतिमाह देती है सरकार, जानें क्या है पात्रता

Government scheme: देश में आज भी करोड़ों ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हैं. यानि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो पोषणयुक्त खाना भी उन्हें मयशर नहीं हो सकता है.

Government scheme: देश में आज भी करोड़ों ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हैं. यानि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो पोषणयुक्त खाना भी उन्हें मयशर नहीं हो सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Govt scheme  2

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Government scheme:  देश में आज भी करोड़ों ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से बहुत पिछड़े हैं. यानि उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाए तो पोषणयुक्त खाना भी उन्हें मयशर नहीं हो सकता है. समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने निक्षय पोषण योजना( Nikshay Poshan Yojana)  की शुरूआत की थी. हालांकि लाखों की संख्या में पात्र लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं.  योजना के तहत पात्र मरीज को 500 रुपए प्रतिमाह दिये जाते हैं. 6000 रुपए सालाना. ताकि मरीज को डॅाक्टर द्वारा सुझाया गया खाना प्राप्त हो  सके.  आपको बता दें कि मोदी सरकार ने ये स्कीम टीबी से ग्रसित लोगों के लिए ( Nikshay Poshan Yojana) की शुरुवात की थी. क्योंकि टीबी के मरीज को अच्छा खाना बहुत जरूरी होता है. अन्यथा उसकी जान पर बात बन आती है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए योजना सरकार ने डिजाइन की थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojna में हो चुके हैं ये 4 बड़े बदलाव, 70% किसान अब भी बेखबर

संतुलित आहार मिलना जरूरी
आपको बता दें कि टीबी एक गंभीर बीमारी है. बीमारी में चिकित्सक दवाइयों के साथ खान-पान का ध्यान रखने की सलाह देता है. यदि बीमारी में टीबी का मरीज पोष्टिक आहार न ले तो उसकी मृत्यु तक हो जाती है.  चिकित्सकों के अनुसार टीबी में जितनी जरुरी दवाई होती है, उससे भी ज्यादा जरुरी पोष्टिक आहार होता है.  देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो दवाई तो सरकारी संस्थानों से ले लेते हैं, लेकिन उन्हे संतुलित आहार नहीं मिल पाता.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)ने ऐसे लोगों के स्वास्थय की चिंता के लिए ही निक्षय पोषण योजना की शुरुवात की है. देश के लगभग 13 लाख टीबी के मरीज़ो को योजना के तहत शामिल करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. जिससे काफी हद तक टीबी के मरीजों की होने वाली मृत्युदर पर लगाम लग जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन 
आपको बता दें कि योजना का लाभ केवल टीबी के मरीज ही उठा सकते हैं . योजना का लाभ लेने के ले निक्षय पोर्टल पर पंजिकरण जरुरी है. साथ आवेदक के पासा बीपीएल कार्ड भी होना जरुरी है. आवेदक के पास  विशेषज्ञ चिकित्सक द्रारा प्रमाणित किया हुआ प्रमाणपत्र, बैंक एकाउंट की डिटेल(पासबुक) साथ ही चिकित्सक का डाइट चार्ट होना आवश्यक है.

HIGHLIGHTS

  • गरीब मरीजों को पोषण के लिए शुरू की गई थी योजना
  •  जानकारी के अभाव में तोड़ रही है दम, चलाया जाएगा जन-जागरण अभियान
  • देश को टीबीमुक्त करना चाहती है सरकार, कई लोगों को नहीं मिल पाता पोषणयुक्त खाना

Source :News Nation Bureau

Modi Government Government scheme Prime Minister Narendra Modi Nikshay Poshan Yojana Nikshay Poshan scheem
      
Advertisment