जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेनें कैंसिल

Indian Railway: दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Goods Train

Goods Train ( Photo Credit : IANS )

Indian Railway: जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए. मंगलवार सुबह हुए इस हादसे के बाद रेल सेवा प्रभावित है. ये मालगाड़ी पत्थरों से भरी हुई थी. रेलवे के अनुसार, जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी रेल मार्ग के थयात हमीरा-जेठा चान्दन रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित हुआ. फिलहाल इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया है और कई गाड़ियों को रद्द किया किया है. जैसलमेर के सोनू रेलवे स्टेशन से लाइम स्टोन भरवाकर रवाना हुई मालगाड़ी के 15 डिब्बे थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतर गए. दुर्घटना के दौरान डिब्बों में भरा लाइमस्टोन बिखर गया और पटरियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे जोधपुर मंडल ने क्यूआरटी रवाना कर दी है. कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, आज 481 ट्रेनें कैंसिल, 9 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14704, लालगढ़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा फलोदी-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 14703, जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-फलोदी के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम़-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 24.01.2022 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जोधपुर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12468, जयपुऱ-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बीकानेर-जैसलमेर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा जैसलमेर-बीकानेर के मध्य रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 04826, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 25.01.2022 को रद्द रहेगी।

कोहरे के चलते 7 गाड़ियां देरी चल रही हैं. भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे लेट चल रही है. हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 5 घंटे लेट चल रही है. प्रतापगढ़-दिल्ली-पद्मावत एक घंटे लेट है, लखनऊ- नई दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटे देरी से चल रही है. हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और कानपुर-नई दिल्ली श्रमजीवी 45 मिनट लेट रहीं. डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 45 मिनट लेट रही है.

HIGHLIGHTS

  • इस रूट पर चलने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग बदलाव किया गया 
  • हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से नीचे उतरे
Indian Railway-IRCTC Goods Train Jaisalmer-Phalodi rail route Indian Railway Alert Indian Railway
      
Advertisment