शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में अब फिर से मिलेगा खाना, इन वजहों से की थी सेवा बंद

10 दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा की तारीखों पर यात्रियों को कैटरिंग सर्विसेज से बाहर आने का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने संसद को सूचित किया कि कोविड शुरू होने के बाद रेल टिकटों में दी जाने वाली रियायत या छूट रोक दी थी.

10 दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा की तारीखों पर यात्रियों को कैटरिंग सर्विसेज से बाहर आने का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने संसद को सूचित किया कि कोविड शुरू होने के बाद रेल टिकटों में दी जाने वाली रियायत या छूट रोक दी थी.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
shatabadi Express food service

shatabadi Express food service ( Photo Credit : File Photo)

शताब्दी और दुरंतों एक्सप्रेस में अब यात्रियों को खान-पान को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. पश्चिम रेलवे की शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में भोजन के साथ ऑनबोर्ड खानपान सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. पश्चिमी रेलवे के मुख्य पीआरओ ने एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर से ऑनबोर्ड कैटरिंग सेवाएं शताब्दी एक्सप्रेस की मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल (ट्रेन संख्या-12009/10) में शुरू की जाएंगी. कोरोना की वजह से इन ट्रेनों में ऑनबोर्ड खानपान सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब किसानों की जेब भरेगी मोदी सरकार, खाते में आएंगे 42000 रुपए

10 दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा की तारीखों पर यात्रियों को कैटरिंग सर्विसेज से बाहर आने का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने संसद को सूचित किया कि कोविड महामारी शुरू होने के बाद रेल टिकटों में दी जाने वाली रियायत या छूट रोक दी गई थी और फिलहाल उसे बहाल करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी है. चौबे ने बताया कि रेल टिकटों में दी जाने वाली रियायत या छूट बहाल करने के लिए कई अभ्यावेदन मिले हैं. गौरतलब है कि कोविड काल से पहले रेलवे रेल टिकटों में 54 श्रेणियों में रियायत या छूट देती थी.

HIGHLIGHTS

  • पश्चिम रेलवे ने 10 दिसंबर से यह सुविधा शुरू करने का लिया फैसला
  • इन दोनों ट्रेनों में 10 दिसंबर से ऑनबोर्ड कैटरिंग सेवाएं शुरू होंगी
  • कोरोना की वजह से इन ट्रेनों में ऑनबोर्ड खानपान सेवाएं बंद कर दी गई थीं

Source : News Nation Bureau

Indian Railway IRCTC कोरोना corona food आईआरसीटीसी Train इंडियन रेलवे ट्रेन duronto catering shatabadi कैटरिंग दुरंतो शताब्दी
      
Advertisment