वैष्‍णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन से जा सकेंगे वैष्णो धाम

Maa Vaishno Devi: मां भक्तों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आईआरसीटीसी ने वैष्णो धाम यानि कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
MATA VASHNO DEVI SPACIAL TRAIN

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Maa Vaishno Devi: मां  भक्तों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि आईआरसीटीसी ने वैष्णो धाम यानि कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.  यह ट्रेन उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के कई मुख्य शहरों से ये ट्रेन होकर गुजरेगी. आपको बता दें कि ये ट्रेन  सुपरफास्‍ट होगी और इसमें सामान्‍य, स्‍लीपर और एसी थर्ड क्‍लास के कोच होंगे. दर्शन करने के लिए इच्‍छुक श्रद्धालु इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Ayodhya Tour: अब कम बजट में ही पूरी होगी अयोध्या-काशी की यात्रा, IRCTC ने लॅान्च किया टूर पैकेज

इन ट्रेनों का किया जाएगा संचालन
रेलवे के मुताबिक,  ट्रेन नंबर 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अम्बेडकर नगर सुपर फास्ट स्‍पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09321 संचालन के दिन डॉ. अम्बेडकर नगर से सोमवार,बुधवार और शनिवार तथा 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से मंगलवार, गुरूवार और रविवार चलेगी.  वहीं रेलवे का यहां तक कहना है कि यदि अन्य ट्रेनों की भी जरूरत पड़ेगी तो भीड़ देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. क्योंकि इन दिनों मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों की भीड़ बहुत होती है. इसलिए रेलवे द्वारा फैसला लिया गया है... 

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई क्यों हैं आमजन के लिए खास, LPG से लेकर रुपए-पैसे तक बदलेंगे ये नियम

यहां के यात्रियों को मिलेगा फायदा
डॉ. अम्बेडकर नगर, ललितपुर, बबीना, वीरांगनालक्ष्मीबाई, ग्वालियर धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा जं , इंदौर जं., देवास, उज्जैन, मक्सी जं., बेरछा, अकोदिया, शुजलपुर, कालापीपल, सेहोरे, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत जं, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट जं, लुधियाना जं, जलंधर कैंट जं, पठानकोट कैंट, कठुवा, जम्मू तवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन होते हुए कटरा पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : LIC: सिर्फ 41 रुपए की बचत कर देगी मालामाल, आजीवन मिलते रहेंगे मिलेंगे 3333 रुपए

HIGHLIGHTS

  • यूपी, एमपी और राजस्‍थान के इन शहरों से होकर गुजरेगी ट्रेन
  • सुपरफास्‍ट होगी ये ट्रेन, सामान्‍य, स्‍लीपर और एसी थर्ड क्‍लास के कोच होंगे जुड़े
  •  शनिवार तथा 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से मंगलवार, गुरूवार और रविवार चलेगी

Source : News Nation Bureau

Vaishno Devi Special Train NumberVaishno Devi Special Train Number Special Train for Vaishno Devi Mata Vaishno Devi Special Train Train for Mata Vaishno Devi INDIAN RAILWAYS Special Train
      
Advertisment