Ration card धारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 21 किलो गेंहूं और 14 किलो चावल

free ration card: अगर आप भी फ्री राशन योजना (Free Ration yojna) के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने अंय्योदय राशन कार्ड धराकों (Anyodya Ration Card Holders) को 21 किलो गेंहूं और 14 किलो चावल देने की स्कीम शुरू की है.

author-image
Sunder Singh
New Update
free ration

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

free ration card: अगर आप भी फ्री राशन योजना (Free Ration yojna) के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि सरकार ने अंय्योदय राशन कार्ड धराकों (Anyodya Ration Card Holders) को 21 किलो गेंहूं और 14 किलो चावल देने की स्कीम शुरू की है. हालाकि इस बार से कार्ड धारकों को 2 रुपए प्रतिकिलो गेहूं व 3 रुपए प्रतिकिलो चावल के दाम भी चुकाने पड़ेंगे. वहीं आम कार्ड धारकों को पहले की तरह प्रति युनिट 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल वितरित किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार सरकार ने राशन वितरण के लिए 7 से 15 नवंबर तक का समय रखा है. अभी दो दिन बाकी हैं. जो भी अंत्योदय कार्ड धारक  (Ration Card Holders)हैं वे योजना का लाभ ले सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इन लोगों के लिए संजीवनी है 'EWS'सर्टिफिकेट, जानें क्या-क्या मिलेगा फायदा

फ्री मिलेगा चना-नमक व तेल
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) के तहत दिया जाने वाले राशन के नियमों में बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब कुछ कार्ड धारकों को कुछ पैसे प्रतिकिलो के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे. वहीं अहम बात ये है कि जून माह में फ्री राशन वितरण (free ration distribution)नहीं किया गया था.  जिसके चलते राशन कार्ड दुकान संचालकों के पास नमक, तेल व चने के कुछ पैकेट बचे हैं. अब उनके लिए सरकार का आदेश है कि सभी पैकेट अंत्योदय कार्ड धारकों (Anyodya Ration Card Holders)को फ्री वितरित कर दिये जाएं. इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ का नियम बनाया गया है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगभग 80 करोड़ लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन पा रहे हैं. लेकिन अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं जो फर्जी तरीके से गरीब कल्याण योजना का लाभ उठा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिंहित करने का काम भी सरकार ने तेज कर दिया है. हाल ही में 10 लाख अपात्र राशन कार्ड धारकों (ineligible ration card holders) के राशन रद्द भी किये गए हैं. अभी कुछ और डाटा राशन डीलरों को भेजा जा रहा है. ताकि ऐसे लोगों पर चिंहित करने के  बाद कार्रवाई की जा सके.

HIGHLIGHTS

  • नमक व तेल के पैकेट भी किये जाएंगे पात्र कार्ड धारकों को वितरित
  • इस माह 7 से 15 नवंबर तक चलेगा राशन वितरण का सप्ताह 

Source : News Nation Bureau

department of food and public distribution DFPD Update Ration Card Ration Card Benefits ration card rule change Free Ration DFPD change standards for Ration Card
      
Advertisment