/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/11/trains-10.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
अब गर्मी के चलते आपको ट्रेन में सीट कंफर्म की चिंता नहीं सताएगी. क्योंकि इंडियन रेलवे ने करीब आधा दर्जन रूट्स पर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल से कई रूटों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलना शुरू हो चुकी हैं. वहीं यूपी-गुजरात के कुछ अन्य जगहों के लिए 6 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है. जिसके बाद आपको ट्रेन में सीट की चिंता बिल्कुल नहीं सताएगी. क्योंकि गोरखपुर, कानपुर और सूरत के लिए भी रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनल से चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें : Ration Card: अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन, बदल गए नियम
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनल से शाम 7.25 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 6.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी. वहीं प्रत्येक शुक्रवार को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल 4.10 बजे चलेगी और अगले दिन 4 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचाएगी। यह 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी. इसी तरह 09191 बांद्रा-कानपुर ट्रेन अनरवगंज सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येग गुरूवार को 4.55 बजे से रवाना होकर अगले दिन सात बजे कानपुर अरनवगंज पहुंचाएगी. यह ट्रेन 14 अप्रैल से 16 जून तक चलेगी.
वहीं ट्रेन नंबर 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को सूरत से रवाना होकर अगले दिन 8.40 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी. यह 15 अप्रैल से 17 जून तक चलेगी. ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सुबेदारगंज से प्रत्येक शनिवार को सुबेदारगंज से 7.55 पर रवाना होकर अगले दिन 8 बजे सूरत पहुंचेगी.
Source : News Nation Bureau