E-shram कार्ड धारकों के आए अच्छे दिन, 1 लाख रुपए की सुविधाओं का मिलेगा लाभ

E-shram Suvidha: अगर आपने भी ईश्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अब ईश्रम केवल 500-500 रुपए देना वाला कार्ड ही नहीं बचा है,

author-image
Sunder Singh
New Update
e shram up 90

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

E-shram Suvidha:  अगर आपने भी ईश्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि अब ईश्रम केवल 500-500 रुपए देना वाला कार्ड ही नहीं बचा है, बल्कि कई अन्य सुविधाओं को भी ई-श्रम से जोड़ दिया गया है. आपको बता  दें कि ईश्रम के तहत लगभग  8 करोड़ लोगों को सुविधा का लाभ देने की प्लानिंग की है. पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से एक लाख लोगों को कवर के आदेश जारी किये गए हैं. 2024 में भी इतने ही लोगों को कवर करने के लिए कहा गया है. हालांकि फिलहाल देश में आचार संहिता लगी है. जिसके चलते सुविधाओं का लाभ कब तक मिलेगा, इसका पता भी नहीं चल सका है.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना हुआ सस्ता, कई ज्वैलर्स दे रहे 25% तक डिस्काउंट

क्रेडिट कार्ड के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दें कि अब ई-श्रम कार्ड धारकों को 1 लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड देने की भी योजना बनाई गई है. यही नहीं इनके बच्चों को स्नातक की मुफ्त शिक्षा देने के लिए भी आदेश जारी किये गए हैं. जबकि श्रमिक  की समस्याओं के समाधान के लिए रीडेवलपमेंट प्लान भी बनाया जाएगा. जिसके तहत लोगों को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. साथ ही 1 लाख के क्रेडिट कार्ड को यदि लाभार्थी ठीक से चलाता है तो उसकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई भी जा सकती है... 

यह भी पढे़ं : Bank Holiday : 7 से 12 मई तक लगातार 5 दिन रहेंगी बैंक छुट्टियां, जानें किन राज्यों में होगा असर

ये है रजिस्ट्रेशन का तरीका
अगर आपने पात्र होने बावजूद अभी तक भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो अभी भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना है.  इसके बाद  'रजिस्टर ऑन ई-श्रम' वाले विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद आधार से लिंक वाले मोबाइल नंबर को दर्ज करें. साथ ही ओटीपी दर्ज करने के बाद सब्मिट कर दें. साथ ही ध्यान रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन से सावधान रहें. 

HIGHLIGHTS

  • 8 करोड़ से ज्यादा कार्ड धारकों को लाभ देने की प्लानिंग
  • 2024 में लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को किया गया निर्देशित
  • ईश्रम  के तहत और भी मिलेगा कई योजनाओं का लाभ

Source : News Nation Bureau

e-shramik card registration e shram card kist check jan arogya yojana list up jan arogya yojana benefits E shram card status
      
Advertisment