Advertisment

Gold-Silver Price Today: यहां रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 35,787 रुपये प्रति तौला करें खरीदारी

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी करने वाली चीज सोने के रेट हैं. लेकिन यदि आप वेस्ट यूपी से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर से सटे मेरठ में 14 कैरेट के सोने के दाम सिर्फ 35,787 रुपए प्रत

author-image
Sunder Singh
New Update
gold

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी करने वाली चीज सोने के रेट हैं. लेकिन यदि आप वेस्ट यूपी से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर से सटे मेरठ में 14 कैरेट के सोने के दाम सिर्फ 35,787 रुपए प्रति तौला है. यदि आप शादी के लिए गहने बनवाना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है.  हालांकि आपको बता दें कि 24 कैरेट के दाम अभी भी जस के तस बने हैं. बुधवार सुबह की  बात करें तो  10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,350 खुला. 

यह भी पढ़ें : IRCTC: अगर सताने लगी हो दिल्ली की गर्मी तो अपनाएं ये सस्ता टूर पैकेज, कश्मीर की वादियों में सैर का मिलेगा मौका

14 कैरेट के आभूषण पड़ेंगे सस्ते 
आपको बता दें कि मेरठ सर्राफा बाजार में 14 कैरेट सोने के दामों कुछ गिरावट जरूर दिखाई दी है.  मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक यहां 14 कैरेट सोने के दाम 35,787 प्रति तौला खुले.  साथ ही 24 कैरेट सोना 61,350 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 22 कैरेट और 18 कैरेट के सोने के दामों में भी स्थिरता ही दिखाई दी. आपको बता दें कि आभूषण में सबसे ज्यादा 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ही यूज होता है. वहीं जिन लोगों को सस्ता सोना चाहिए होता है. वह 14 कैरेट सोने में भी शादी-विवाह के लिए आभूषण तैयार करा लेता है. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 
यदि आप सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो 22 कैरेट सोने से बने आभूषणों पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं. क्योंकि सबसे ज्यादा लोग आभूषण 22 कैरेट सोने से ही तैयार कराते हैं. मेरठ सर्राफा बाजार के मुताबिक 22 कैरेट सोने का दाम 56,237 रुपये दर्ज किया गया है. 18 कैरेट के रेट 46,012  रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी ने भी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह स्थिरता दिखाई है. एक किलो चांदी के रेट मेरठ 71,800 रुपए दर्ज किये गए. 

जानें कैरेट का खेल 
सर्राफा बाजार के मुताबिक 24 कैरेट का सोना शुद्द होता है. इसके आभूषण नहीं बनाए जाते. वहीं 22 कैरेट सोने में 90 प्रतिशत तक सोना पाया जाता है. इसके अलवा 18 कैरेट में 80 प्रतिशत सोना पाया जाता है. सबसे ज्यादा आभूषण इसी सोने से बनाए जाते हैं. लेकिन कुछ लोग जो सस्ते आभूषण खरीदते हैं उन्हें 14 कैरेट के गहने भी पसंद आते हैं. क्योंकि 14 कैरेट में 60 से 65 फीसदी ही सोना होता है. इसलिए 14 कैरेट के आभूषण सबसे सस्ते होते हैं.

HIGHLIGHTS

  • मेरठ सर्राफा बाजार के रेटों में नहीं आया कोई खास बदलाव 
  • चांदी ने लगाई ऊंची छलांग, 71,800 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंची

Source : News Nation Bureau

silver rate today in meerut gold-silver price today in meerut today silver price meerut meerut gold-silver price today today gold price meerut gold rate today in meerut
Advertisment
Advertisment
Advertisment