Gold-Silver Price Today: मार्केट में अचानक गिर गए सोने के दाम, 39 हजार रुपए तोला

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार ( Indian bullion market ) में सोना (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में भारी गिरावट आई है. 

author-image
Mohit Sharma
New Update
Gold Price

Gold Price( Photo Credit : File Pic)

Gold-Silver Price Today: अगले महीने यानी मई से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है. जैसा कि आप जानते हैं वैवाहिक कार्यक्रमों में सोने चांदी के जेवर आदान-प्रदान करने का प्रचलन है. ऐसे में सबकी नजरे सोने-चांदी के मूल्यों ( Silver Price Today ) के उतार-चढ़ाव पर टिकी है. अगर आप भी जेवरात के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. दरअसल, आज यानी बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार ( Indian bullion market ) में सोना (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में भारी गिरावट आई है. 

Advertisment

सोने (Gold) के दाम में 1,116 रुपये की कमी

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने (Gold) के दाम में 1,116 रुपये की कमी देखी गई है. जबकि चांदी (Silver) के रेट में 3,225 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 1,116 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है, जिसके बाद यह 52,474 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लॉज हुआ. 

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
18
39,356
22 48,066
23 52,264
34 52,474

चांदी की कीमत में 3,225 रुपये की कमी

चांदी यानी सिलवर की अगर बात करें तो दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 3,225 रुपये की कमी रिकॉर्ड की गई. जिसके बाद चांदी 66,685 रुपये प्रति किग्रा पर क्लॉज हुई. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में दिल्ली सर्राफा बाजार में ही चांदी 70,190 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. गौरतलब है कि अगर आपको भी सोने-चांदी की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव में रूची है तो आप भी घर बैठे ही इनकी कीमतों पर नजर रख सकते हैं. इसके लिए केवल आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा. मिस्ड कॉल करने के बाद आपको अपने फोन पर एक मैसेज मिलेगा, जिसमें आप सोने चांदी के लेटेस्ट रेट देख सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

10 gram gold Price Gold Silver Pric Gold price today gold price Gold Price Today delhi Gold Silver Price Today Delhi Gold Price Today Gold Price Update Live Gold Price 10 grams gold Price today silver price in market current gold price Gold Price in Delhi
      
Advertisment