logo-image

Gold-Silver Price: फिर गिरे सोना-चांदी के रेट, 31459 रुपए प्रति 10 ग्राम मिल जाएगा ये सोना

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के भाव जहां रोज आसमान छू रहे हैं. वहीं देश में सोने-चांदी (gold and silver) के रेटों में आज गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय बाजार के मुताबिक सोना जहां 179 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, वहीं प्रति किलो चांदी के भाव में 317 र

Updated on: 12 Apr 2022, 10:23 PM

नई दिल्ली :

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel)के भाव जहां रोज आसमान छू रहे हैं. वहीं देश में सोने-चांदी (gold and silver) के रेटों में आज गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय बाजार के मुताबिक सोना जहां 179 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ, वहीं प्रति किलो चांदी के भाव में 317 रुपये की गिरावट देखी गई. यही नहीं मेटल के भाव में गिरावट देखने को मिली. प्रति किलो चांदी की कीमत 67,807 रुपये दर्ज की गई. वहीं 14 कैरेट सोने का भाव मंगलवार को साथ 52,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं 14 कैरेट के सोने के दाम की बात करें तो 31459 प्रति तौला दर्ज किया गया. हालाकि 14 कैरेट सोने के गहने लोग कम ही बनवाते हैं. क्योंकि उसमें 70 फीसदी तक ही सोना होता है.

यह भी पढ़ें : UP में सरकारी कर्मचारियों की आई शामत, योगी सरकार ने किया ये नियम लागू

मंगलवार को सोना 363 रुपये की गिरावट के साथ 52,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों के मुताबिक ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 1,959.50 डॉलर प्रति कारोबार कर रहा था. खबरों के मुताबिक वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 784 रुपये की तेजी के साथ 68,078 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 

जानिए क्या है कैरेट का खेल 
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. वहीं कुछ ज्वैलर्स 18 कैरट और 14 कैरट के सोने के भी जेवर तैयार करते हैं. जिसमें सोने की मात्रा 60 प्रतिशत तक ही होती है.