logo-image

Gold Price: रिकॉर्ड 5000 रुपए तक कम हुए सोने के दाम, सिर्फ 27563 रुपए प्रति 10 ग्राम में ले आएं घर

Gold Diwali Offer: धनतेरस और दिवाली (buy gold on diwali)पर सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि लगातार चढ़ाव के बाद सोने के दामों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2022 के हाई रेट से सोने के दाम आज सबसे निचले

Updated on: 21 Oct 2022, 11:49 AM

highlights

  • इस साल के हाई रेट से 5000 रुपए कम हुए सोने के दाम
  • धनतेरस पर और भी रेट घटने की संभावना

नई दिल्ली :

Gold Diwali Offer: धनतेरस और दिवाली (buy gold on diwali)पर सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि लगातार चढ़ाव के बाद सोने के दामों में आज भारी गिरावट देखने  को मिल रही है. एक आंकड़े के मुताबिक  वर्ष 2022 के हाई रेट से सोने के दाम आज सबसे निचले स्तर पर हैं. यानि 24 कैरेट के सोने के दामों में 5000 रुपए तक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं 18 कैरेट और 14 कैरेट के सोने की ज्वैलरी में भारी गिरावट देखी जा रही है. मेरठ सर्राफा मार्केट के अनुसार यहां 14 कैरेट के बने जेवर महज  27563 रुपए प्रति तौला पर मिल रहे हैं. याद रहे 14 कैरेट की ज्वैलरी में सिर्फ 60 फीसदी ही सोना पाया जाता है.

यह भी पढ़ें : IRCTC: दिवाली पर ट्रेन में ये सामान ले जाने पर पाबंदी, उलंघन पर खानी होगी जेल की हवा

वहीं वैश्विक मार्केट की बात करें तो विगत दिवस 24 कैरेट का सोना लगभग 66 रुपए की गिरावट के साथ  50,516 प्रति तौला पर बंद हुआ था. हालाकि चांदी में बढ़त देखी गई थी. 101 रुपए की तेजी के साथ  56,451 रुपये प्रति किलोग्राम पर चांदी का मार्केट गुरुवार को बंद हुआ था.  बताया जा रहा है कि इसी साल मार्च के आस-पास सोने की कीमत 55489 प्रति तौला तक पहुंच गई थी. यदि आज की कीमत से उसकी तुलना की जाए तो लगभग 5000 रुपए तक मंदी सोने के दामों में देखने को मिल रही है. धनतेरस के अवसर पर कई कंपनियां सोने और चांदी पर कुछ ऑफर भी कर रही हैं. जैसे तनिष्क सोने की ज्वैलरी पर एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री दे रहा है.

ऐसे समझे कैरेट का खेल 
सर्राफा एक्सपर्ट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है. लेकिन इसमें ज्वैलरी नहीं बनाई जाती. 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. ज्यादातर सोने चांदी के व्यापारी 22 कैरेट से तैयार होने वाले आभूषण ही बेचते हैं. लेकिन कुछ शहरों में  ज्वैलर्स 18 कैरट के भी सोने के जेवर तैयार करते हैं जिसमें सोने की मात्रा महज 80 फीसदी तक होती है. इसके अलावा सहालक पर कुछ ग्राहक 14 कैरेट के सोने के आभूषण तैयार कराते हैं. जिनमें सिर्फ 60 फीसदी ही सोने की मात्रा होता है. इसके अलावा इन आभूषणों में तांबा, चांदी, जिंक आदि का मिश्रण किया जाता है.