/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/31/gold-23-93.jpg)
सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)
इन दिनों सोना खरीदने सही समय है. क्योंकि पिछले 2 साल की बात करें तो सोना रिकॅार्ड सस्ता हुआ है. आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने के दाम (22 carat gold price 48,320) रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 50,740 प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं 14 कैरेट सोना आप प्रति 10 ग्राम महज 29901 रुपए में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि शादी-ब्याह का सीजन अब जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते हैं, या फिर ऐसे लोग जो गोल्ड और सिल्वर (सिल्वर) की खरादारी करने का मन बना रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. क्योंकि कुछ ही दिनों में सोने के दाम बढ़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : अब इन स्मार्ट फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, 31 मार्च हैं लास्ट डेट
कल क्या थे सोने का दाम
कल की बात करें तो दिल्ली के सराफा बाजार में 30 मार्च को 22 कैरेट सोने (22K Gold)के दाम 48,420 था, जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 50,840 कीमत रुपए था. वहीं अगर बात करें तो 72,300 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज गुरुवार को (delhi Silver Price Today)रुपये 71,700 के हिसाब से बिक रही है.
जानिए क्या है कैरेट का खेल
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. वहीं कुछ ज्वैलर्स 18 कैरट और 14 कैरट के सोने के भी जेवर तैयार करते हैं. जिसमें सोने की मात्रा 60 प्रतिशत तक ही होती है.
Source : News Nation Bureau