Gold Price Today: सोने के भाव चढ़े, 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, चांदी में आई मजबूती 

Gold Price Today: सोने के भाव चढ़े, 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, चांदी में आई मजबूती 

Gold Price Today: सोने के भाव चढ़े, 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, चांदी में आई मजबूती 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Price Today( Photo Credit : social media)

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का रुख किया है. राष्ट्रीय राजधानी की सर्राफा मार्केट में मंगलवार को सोने के भाव (Gold Price) में 800 रुपये का उछाल देखने को मिला है. यह उछाल 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है. यह सोने के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है. बीते कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.  चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. ये 900 रुपये तक है. इसके साथ 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. कारोबराी सत्र में यह 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुआ है. 

Advertisment

1. मुंबई में 2 कैरेट सोने के रेट 58,740 रुपये प्रति तक है. यहां प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के पर 64,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. चांदी के रेट 74,800 रुपये प्रति किलो पर हैं. 

2. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के दाम 58,740 रुपये तक है. यहा 10 ग्राम और 24 कैरेट के रेट 64,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चांदी के के रेट 74,800 रुपये प्रति किलों तक पहुंच है. 

3. वहीं नागपुर में 22 कैरेट गोल्ड के दाम 58,740 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यहां पर 24 कैरेट सोने के रेट 64,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. नागुपर में चांदी के रेट 74,800 रुपये प्रति किलो पर हैं.

65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक

विश्लेषकों का कहना है कि दिल्ली के मार्केट में सोना (24 कैरेट) 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है. इसके बीते बंद भाव से  800 रुपये की तेजी को दर्शाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स (कमोडिटीज मार्केट) में सोना मजबूती के साथ 2,110 डॉलर प्रति औंस हो चुका है. बीते बंद भाव से एक प्रतिशत ज्यादा है. 

Source : News Nation Bureau

newsnation Gold Price Today Delhi Gold Price Today Gold Rate Gold Price Today delhi
Advertisment