logo-image

अब 30208 रुपए प्रति तोला खरीदें सोना, रूस-यूक्रेन युद्ध का पड़ा बड़ा असर

Gold Price Update: अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का समय आपके लिए सबसे ज्यादा मुफीद रहेगा. क्योंकि आज सोने के भावों में रिकॅार्ड गिरावट देखने मिली.

Updated on: 24 Mar 2022, 03:52 PM

नई दिल्ली :

Gold Price Update: अगर आप गोल्ड खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का समय आपके लिए सबसे ज्यादा मुफीद रहेगा. क्योंकि आज सोने के भावों में रिकॅार्ड गिरावट देखने मिली. आज 14 कैरेट के सोने की कीमत 30208 रुपए दर्ज की गई. बताया जा रहा है रूस और यु्क्रेन के लगातार चल रहे युद्द का सोने की कीमतों पर सीधा पड़ा है. आपको बता दें कि बुधवार को सोने व चांदी की कीमतों में मामूली कमी देखने के मिली थी. लेकिन गुरूवार को बंपर गिरावट देखी गई. गुरुवार को इस तेजी के बावजूद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 4563 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12296 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है. फिलहाल सोना करीब 51600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67700 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है. 

यह भी पढ़ें : शादीशुदा लोगों पर मेहरबान हुई सरकार, हर माह मिलेंगे 10,000 रुपए

दरअसल, बुधवार को सोना (Gold Price) 133 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51637 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले मंगलवार को सोना 51504 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी (Silver Price) 41 रुपये सस्ता होकर 67734 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. इससे पहले मंगलवार को चांदी 67775 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना 133 रुपये महंगा होकर 51637 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 132 महंगा होकर 51430 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 121 महंगा होकर 47299 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपये महंगा होकर 38728 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 78 रुपये महंगा होकर 30208 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.