Advertisment

गो एयर (GoAir) का फेस्टिव ऑफर (Festive Offer), सिर्फ 1,296 रुपये में करें हवाई सफर

Festive Offer: गो एयर का दिवाली ऑफर (Diwali Offer) 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. कंपनी के इस ऑफर के लिए आज यानि 17 अक्टूबर को 3 बजे तक बुकिंग की जा सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
गो एयर (GoAir) का फेस्टिव ऑफर (Festive Offer), सिर्फ 1,296 रुपये में करें हवाई सफर

गो एयर (GoAir) का फेस्टिव ऑफर (Festive Offer)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

फेस्टिव ऑफर (Festive Offer): बजट एयरलाइन गो एयर (GoAir) ने त्यौहारी सीजन (Festive Season) को देखते हुए हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. दरअसल, गो एयर ने यात्रियों के लिए दिवाली ऑफर (Diwali Offer) का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी ने सुपर सेवर डील की शुरुआत की है. यात्री न्यूनतम 1,296 रुपये फ्लाइट की टिकट बुक करा सकते हैं. गो एयर का दिवाली ऑफर 16 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. कंपनी के इस ऑफर के लिए आज यानि 17 अक्टूबर को 3 बजे तक बुकिंग की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी बैंकों में हड़ताल (Bank Strike), देखकर जाएं नहीं तो हो जाएंगे परेशान

सिर्फ 1,296 रुपये में बुक करें टिकट
यात्री 1,296 रुपये में फ्लाइट्स बुक करा सकते हैं. बुक की गई टिकट्स में सभी टैक्स शामिल हैं. यह ऑफर गो एयर के सभी रूट्स पर लागू है. बता दें कि गोएयर 33 जगहों के लिए उड़ा सेवाएं संचालित करती है. इस ऑफर के तहत यात्री 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच यात्रा कर सकेंगे. मौजूदा समय में गोएयर 325 से अधिक रोजाना उड़ान सेवाएं संचालित कर रही है.

कहां से कहां किराया (रुपये में)
Jammu Srinagar 1,296 
Aizawl Guwahati 3,324
Ahmedabad Bengaluru 3,799
Ahmedabad Mumbai 1,507
Ahmedabad Kolkata 4,558
Ahmedabad Delhi 2,708
Bengaluru Kannur 1,690
Bengaluru Goa 1,522
Bengaluru Phuket 8,815
Bengaluru Hyderabad 2,131
Bengaluru Ranchi 8,437
Bengaluru Pune 1,656
Mumbai Ahmedabad 1,743
Mumbai Bangkok 6,818

Low Cost Airlines Festive season sale Diwali Offer 2019 GoAir Festive Offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment