Goa Tour: सिर्फ इतने रुपए में करें गोवा की सैर, तमाम सुविधाओं का मिलेगा लाभ

Goa Tour package: हीट वेव के चलते गर्मी अपने चरम पर हैं. ऐसे में सभी लोग काम-धंधा छोड़कर आउटिंग करना चाहते हैं. यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गोवा आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
gova tour

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Goa Tour package: हीट वेव के चलते गर्मी अपने चरम पर हैं. ऐसे में सभी लोग काम-धंधा छोड़कर आउटिंग करना चाहते हैं. यदि आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गोवा आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने गोवा के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको तमाम सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. हालांकि ये टूर पैकेज आईआरसीटीसी ने खासकर गुजरात के लोगों के लिए डिजाइन किया है. वहीं आपको बता दें कि यह पूरा रेल यात्रा टूर पैकेज है. गोवा में जाकर आपको एसी टैक्सी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Gold Rate Today: महंगाई के बीच रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 27770 रुपए प्रति 10 ग्राम बनवाएं जूलरी

ये मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के गोवा टूर पैकेज में आपको कई प्रसिद्ध जगहों जैसे चार्च, बीच की सैर कराई जाएगी. टूर की अवधि की बात करें तो 6 दिन और 5 रात निर्धारित की गई है. टूर के दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर तीनों मील की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा गोवा के थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा सैलानियों को मिल रही है. गुजरात के  सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, अंकलेश्वर और सूरत में बोर्डिंग और डीवोर्डिंग की सुविधा भी बोर्डिंग व डीबोर्डिंग की सुविधा आपको दी जा रही है... वहीं टूर पैकेज की खास बात ये है कि इसमें आपको रिवर क्रूज और  ट्रैवल इंश्योरेंस फैसिलिटी  भी दी जा रही है... 

इतना आएगा खर्च
वहीं खर्च की बात करे तो कैटेगिरी वाइज इसे डिवाइड किया गया है. जिसमें आपको 3 एसी में रुकने पर 21600रुपये से लेकर 40,200 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. वहीं स्लीपर क्लास के लिए आपको 18,100 रुपये से लेकर 36,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा. शुल्क ऑक्यूपेंसी और क्लास के आधार पर तय होगा. अपनी सीट आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं... वहीं निकटवर्ती आईआरसीटीसी के ऑफिस में जाकर भी आप पैकेज बुक कर सकते हैं... 

HIGHLIGHTS

  • आईआरसीटीसी ने लॅान्च किया किफायती व शानदार टूर पैकेज
  • खान-पान से लेकर तमाम सुविधाओं का मिल रहा लाभ, ट्रेन से कराई जाएगी यात्रा
  • आईआरसीटसी ने खासकर गुजरात के लोगों के लिए डिजाइन किया टूर पैकेज

Source : News Nation Bureau

Goa Tour IRCTC Goa Tour Indian Railway IRCTC Tour IRCTC
      
Advertisment