logo-image

सिर्फ 7 रुपए बचाकर पाएं 60,000 रुपए, मिलेंगे ये अन्य फायदे

अगर आप भी अपना बुढ़ापा सिक्योर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि इस सरकारी स्कीम (government scheme)से जुड़कर आपर 60,000 रुपए सालाना पेंशन पा सकते हैं. वो भी सिर्फ 7 रुपए रोजाना सेविंग करने के बाद.

Updated on: 19 Apr 2022, 03:51 PM

नई दिल्ली :

अगर आप भी अपना बुढ़ापा सिक्योर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि इस सरकारी स्कीम (government scheme)से जुड़कर आपर 60,000 रुपए सालाना पेंशन पा सकते हैं. वो भी सिर्फ 7 रुपए रोजाना सेविंग करने के बाद. आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) खासकर बुढ़ापे के लिए ही सरकार ने लॅान्च की थी. जिससे अब तक करोड़ों लोग जुड़कर लाभ ले रहे हैं. अटल पेंशन योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सन 2015 में की थी. योजना से जुड़ने के बाद पेंशन के अलावा कई अन्य फायदे भी पात्र व्यक्ति को मिलेंगे. जिसके बाद बुढ़ापे की चिंता बिल्कुल नहीं सताएगी. क्योंकि यह स्कीम आपको 5,000 रुपए प्रति माह प्रदान करेगी.

यह भी पढ़ें : Gold price Today: आज खरीदें सबसे सस्ता सोना, 10 ग्राम के देनें होंगे बस 28944 रुपए

क्या है पात्रता व तरीका 
दरअसल, अटल पेंशन योजना साल 2015 में शुरू हुई थी. पहले ये योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी, लेकिन अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है. इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है. इस योजना के तहत आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. आपके निवेश के हिसाब से पेंशन की धनराशि भी बढ़ती व घटती रहेगी. स्कीम में आवेदन के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं. वहीं आपके पास आधार नंबर व किसी भी सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूरी है.

5,000 रुपये की मिलेगी मासिक पेंशन
अब बात करते हैं इस योजना के लाभ की. इस योजना में अगर आप हर दिन 7 रुपये जमा करते हैं तो आप प्रति माह 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. वहीं, इसमें आप हर महीने 42 रुपये जमा करते हैं तो 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेंगे. अगर आप 2000 रुपये पेंशन चाहते हैं तो आपको 84 रुपये निवेश करना होगा. वहीं अगर आप 3000 रुपये मासिक पेंशन चाहते हैं तो आपको 126 रुपये मासिक निवेश करना होगा. इसके अलावा इस स्कीम से जुड़ने के बाद इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है. दरअसल, इसमें से टैक्सेबल इनकम को घटा दिया जाता है. साथ ही इस योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों लोग ले सकते हैं. ये भी स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है.