Advertisment

Funny Tiktok Videos: मजेदार टिकटॉक वीडियोज वायरल... हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

वीकेंड पर आप घर पर बैठे-बैठे अगर बोर हो रहे हैं, तो आज हम ले कर आएं हैं कुछ मजेदार टिकटॉक वीडियोज, जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. इन दिनों वीडियो शेयरिंग प्लेटफॅार्म टिकटॉक पर काफी ज्यादा फनी कंटेंट देखने को मिल रहा है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
PC            22

मजेदार टिकटॉक वीडियोज( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

वीकेंड पर आप घर पर बैठे-बैठे अगर बोर हो रहे हैं, तो आज हम ले कर आएं हैं कुछ मजेदार टिकटॉक वीडियोज, जो इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. इन दिनों वीडियो शेयरिंग प्लेटफॅार्म टिकटॉक पर काफी ज्यादा फनी कंटेंट देखने को मिल रहा है, जिसे कंटेंट क्रियेटर अपने अलग और अनोखे अंदाज से और भी ज्यादा मजेदार बना रहे हैं... चलिए आज ऐसी ही कुछ वीडियोज का लुत्फ उठाएं... जिसमे दुनिया के अलग-अलग कोने से लोगों की फनी वीडियो वायरल हो रही है, इन वीडियो को एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है, जहां लोग अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. 

हालांकि आपको बता दें कि साल 2020 में भारत सरकार द्वारा चाइनीज एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. आरोप था कि ये कंपनी संवेदनशील उपयोगकर्ता डेटा चीनी सरकार को सौंपती हैं. मसलन एप इस्तेमाल करने वाले आम नागरिकों की निजी जानकारी, और अन्य तरह की खूफिया जानकारी कंपनी एकत्र करके चीन की सरकार को दे रही है. गौरतलब है कि तब भारत सरकार द्वारा कुल 59 चीनी स्वामित्व वाले ऐप पर कार्रवाई की थी. बावजूद इसके भारत में अलग-अलग तरीकों से शोर्ट कंटेंट वीडियो का चलन जारी है, टिकटॉक के बाद लोग सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर भी वीडियोज बना रहे हैं, जिन्हें भी दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है. साथ ही इसपर हर उम्र के लोग आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे, चाहे बच्चे हो या बुढ़े हर कोई अपना-अपना अनोखा टेलेंट यहां दिखा रहा है.. 

ये भी पढ़ें: चलती मेट्रो में अचानक डांस करने लगी लड़की, अंकल देख हुए हैरान

ये भी पढ़ें: बाज ने किया बकरे का शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जवान ने अपने गाने से जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Source : News Nation Bureau

instagram growth services useviral instagram profile visits useviral youtube favorites useviral instagram reels views useviral instagram live views useviral dani daniels status tiktok mia khalifa followers on tiktok instagra instagram story likes useviral
Advertisment
Advertisment
Advertisment