Advertisment

Free Ration scheme: होली पर फ्री राशन का तोहफा, गेहूं-चावल के साथ चीनी भी मुफ्त

Free Ration Scheme 2023: राशन कार्डधारकों को होली के अवसर पर सरकार तोहफा दिया है. जिसके चलते लाभार्थियों को गेंहूं, चावल के साथ बाजरा व चीनी भी फ्री दी जा रही है. पूर्ति विभाग (supply department)ने होली के मद्देनजर पहले से ही पात्र कार्डधारकों को हो

author-image
Sunder Singh
New Update
ration23

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Free Ration Scheme 2023: राशन कार्डधारकों को होली के अवसर पर सरकार तोहफा दिया है. जिसके चलते लाभार्थियों को गेंहूं, चावल  के साथ बाजरा व चीनी भी फ्री दी जा रही है. पूर्ति विभाग (supply department)ने होली के मद्देनजर पहले से ही पात्र कार्डधारकों को होली (Holi)पर बिल्कुल फ्री राशन देने की प्लानिंग थी. वहीं अंत्योदय कार्ड धारकों की बात करें तो पिछले तीन माह से फ्री चीनी बांटी जा रही है.  जानकारी के मुताबिक ये राशन 5 मार्च से 20 मार्च तक बांटा जाएगा. पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सकते हैं..

20 मार्च तक मिलेगा फ्री राशन 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निशुल्क राशन वितरण 5 मार्च 2023 से शुरू हो गया है. राशन वितरण अगामी 20 मार्च तक चालू रहेगा.  यदि आपके पास उत्तर प्रदेश पूर्ति विभाग द्वारा जारी राशन कार्ड है तो आप राज्य के किसी जिले से फ्री राशन का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि स्कीम के तहत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो (2 किलो गेहूं व 2 किलो चावल और 1 किलो बाजरा) साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो राशन जिसमें  14 किलो गेहूं व 20 किलो चावल और 1 किलो बाजरा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें : Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की आई मौज, यहां मिलेगी 1,00000 रुपए तक की छूट

सिर्फ इनको मिलेगी फ्री चीनी
अंत्योदय कार्ड धारकों की बात करें तो जनवरी माह से प्रति यूनिट 3 किलो चीनी वितरित की जा रही है. जिसकी कीमत प्रति किलो सिर्फ 18 रुपए रखी गई है. लेकिन होली के अवसर पर अंत्योदय कार्ड धारकों को चीनी भी फ्री दी जाएगी.  वहीं आपको बता दें कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज 31 दिसंबर 2023 तक बांटा जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • अंत्योदय कार्डधारकों को होली के महीने में पिछले तीन दिन से फ्री चीनी की जा रही वितरित 
  • सरकार पहले ही 31 दिसंबर तक राशन मुफ्त देने की कर चुकी है घोषणा
Free Ration Scheme 2023 Free Ration Distribution Ration Distribution March 2023 Ration Card Free Ration Ration Card UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment