Advertisment

Flights: फ्लाइट में हो रही घटनाओं पर DGCA सख्त, जानें नई गाइडलाइन

फ्लाइट में लगातार हो रही घटनाओं के वीडियों वायरल होने के बाद नागर विमानन निदेशालय यानी DGCA ने सख्त कदम उठाया है और गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन में बताया है कि फ्लाइट में यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पाइलट इन कमांड की है. केबिन क्रु मेंब

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
Flight

Flight ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

फ्लाइट में लगातार हो रही घटनाओं के वीडियों वायरल होने के बाद नागर विमानन निदेशालय यानी DGCA ने सख्त कदम उठाया है और गाइडलाइन जारी किया है. इस गाइडलाइन में बताया है कि फ्लाइट में यात्रियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पाइलट इन कमांड की है. केबिन क्रु मेंबर की जिम्मेदारी है फ्लाइट में शांति बनाए रखना और सभी पेंसेंजर का ख्याल रखना अगर कोई अनुचित घटना होती है तो कार्रवाई की भी इजाजत होगी. वही DGCA ने कई और बातें अपने गाइडलाइन में शामिल की हैं. 

DGCA ने अपने गाइडलाइन में कहा कि हाल ही में फ्लाइट में यात्रियों के द्वारा अनुचित व्यवहार संज्ञान में आये हैं. वही केबिन क्रू, पाइलट सही कार्रवाई करने में फेल रहे है. ये सब घटनाओं ने एअरलाइन की इज्जत को खराब किया हैं. DGCA ने कहा कि Aircraft Rule 1937 के मुताबिक पैंसेंजर के सुरक्षा की जिम्मेदारी फ्लाइट इन कमांड की होती हैं. 

DGCA ने कहा कि अगर यात्री के द्वारा किसी भी तरह का अनुचित व्यवहार करते हुए पाया जाता हैं तो शांत करने की कोशिश करें अगर नही होता तो यह केबिन क्रू की जिम्मेदारी है कि वह फ्लाइट लैंड करने के बाद उस यात्री पर कार्रवाई करे और केस दर्ज करें और संबंधित अधिकारी को सौंप दे.

यह भी पढ़े- यूपी में शिक्षक को आया नाबालिग छात्र पर दिल, लिखा खत, की सारी हदें पार

पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट में यात्रा के दौरान कई घटनाएं देखने को मिली जिसमें केबिन क्रू और यात्री के बीच अनुचित व्यवहार देखने को मिला. जिसमें से एक हालिया एअर इंडिया की हैं. पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली के बीच फ्लाइट में यात्रा के दौरान शंकर मिश्रा ने बिजनेस क्लास में महिला यात्री के ऊपर पेशाब करने की घटना सामने आयी थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एअर इंडिया ने कार्रवाई करते हुए तीस दिनों के लिए ट्रैवल बैन लगाया था. वही इस मामले को टीएमसी सांसद महुआ मोईत्रा ने संसद में उठाया था.

वही इस मामले पर DGCA ने भी एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और मामले पर सफाई मांगी थी.

Source : News Nation Bureau

DGCA frequent flight incidents issued guidelines
Advertisment
Advertisment
Advertisment