/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/06/indigo-22.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Flight Rates Hike: अगर आप भी त्योहारी सीजन के चलते फ्लाइट से घर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. क्योंकि आज से इंडिगो एयरलाइन ने अपने रेटों में इजाफा कर दिया है. आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों रूट्स की फ्लाइट टिकटों में 300 से 1000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. बढे हुए रेट शुक्रवार यानि आज से लागू करने के लिए कहा गया है. इंडिगो ने रेट बढ़ाने के पीछे एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानि ATF की बढ़ती कीमतों का हवाला दिया है. आपको बता दें कि 6 अक्टूबर की रात 1 बजे से बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें : EPFO: देश के 7 करोड़ कर्मचारियों को मिला त्योहारी गिफ्ट, दशहरा पर खाते में क्रेडिट होगा ब्याज का पैसा
हवाई सफर करने वालों को बड़ा झटका
इंडिगो की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें एयरलाइन ने हवाला दिया है कि पिछले तीन माह से लगातार एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF)की कीमतों में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर फ्यूल चार्ज लगाना पड़ रहा है. जिसके चलते प्रति टिकट पर 300 से 1000 रुपए तक बढ़ाने पड़ रहे हैं. इसका सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को होगा जो दिवाली, दशहरा और छठ पूजा पर घर जाने का प्लान फ्लाइट्स से कर रहे थे. क्योंकि अब उन्हें ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा...
इतने बढ़े टिकट के रेट
आपको बता दें कि आज रात 12 बजे से इंडिगो फ्लाइट्स के रेटों में इजाफा हो जाएगा. एयरलाइंस ने इस चार्ज को दूरी के हिसाब से बांट दिया है. फ्यूल चार्ज के हिसाब से व दूरी के हिसाब से टिकट रेट निर्धारित किए हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक, -500 किमी पर 300 रुपये , 501-1000 किमी पर 400 रुपये, 1001-1500 किमी पर 550 रुपये, 1501-2500 किमी पर 650 रुपये, 2501-3500 किमी पर 800 रुपये और 3501 किमी से अधिक पर 1000 रुपये फ्यूज चार्ज वसूला जाएगा.
HIGHLIGHTS
- दशहरा व दिवाली के अवसर पर हवाई यात्रा महंगी होने से लगेगा लोगों को झटका
- डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के रेटों में होगा 300 रुपए से 1000 रुपए तक इजाफा
- शुक्रवार से बढ़े हुए रेट्स लागू करने के आदेश, एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी का दिया हवाला
Source : News Nation Bureau