छोटी से गलती कर देगी जेब खाली, अब PUC न होने पर कटेगा 10,000 रुपये चालान

Traffic update: दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाने वालों के लिए ये खबर बहुत काम की है. क्योंकि दिल्ली में अब पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) को अनिवार्य कर दिया दिया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
PUC

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

Traffic update: दिल्ली एनसीआर में वाहन चलाने वालों के लिए ये खबर बहुत काम की है. क्योंकि दिल्ली में अब पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) को अनिवार्य कर दिया दिया गया है. यदि किसी वाहन चालक पर पीयूसी सर्टिफिकेट (PUC Certificate) नहीं मिला तो उसका भारी-भरकम चालान यानि 10,000 रुपए का चालान (Rs 10,000 challan) बनाया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जिनके वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं हैं, वे बनवा लें अन्यथा 10 हजार का चालान भुगतने के लिए तैयार रहें. क्योंकि अब इसमें कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी. यही नहीं जो गाड़िया ज्यादा पुरानी हैं और उनके पास प्रमाणपत्र नहीं है तो उनकी गाड़ी जब्त भी हो सकती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Twitter के नए CEO को लेकर बड़ा अपडेट, Jack Dorsey को लेकर क्या है मस्क का प्लान?

बता दें कि दिल्ली सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने बीते अक्तूबर महीने में प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया था. जिसके बाद लोगों में कुछ जागरूकता दिखी थी और नवंबर महीने में सबसे अधिक 8,19,474 पीयूसी बने थे, जबिक इससे पहले अक्तूबर में 8,05, 249 पीयूसी जारी किए गए. वहीं दिसंबर में 7,96,963, जनवरी में 5,11,884, फरवरी में 4,44,275 व मार्च में 486853 पीयूसीसी बने हैं. इसी तरह अप्रैल में 364805 और मई में 11 तारीख तक 117712 पीयूसीसी बने हैं. 

अब कार व बाइक भी शामिल 
पहले पीयूसी के लिए बड़े वाहनों पर जोर दिया गया था. लेकिन अब कार्रवाई में कार व मोटरसाइकिल वाले भी शामिल किए जाएंगे. पिछले तीन माह में कार्रवाई की बात करें तो बगैर पीयूसीसी वालों के मार्च में 2218, अप्रैल में 1016 और मई में अभी तक 205 चालान काटे गए हैं. सरकार के आदेशानुसार ये अभियान अब तेज करना होगा. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पीयूसी 360 पेट्रोल पंपों और 300 सर्विस स्टेशनों पर भी पीयूसीसी जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा डीटीसी के भी 39 कार्यालय हैं, जहां पर डीटीसी बसों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र जारी होता है.

Source : News Nation Bureau

Challan News Update newsstate New Delhi pollution control certificate Delhi-NCR Challan News प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
      
Advertisment