EV: अब सस्ते में मिलेगी इलेक्ट्रिक कार, सरकार लेने जा रही ये बड़ा फैसला

Electric vehicles Update: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने ईवी के रेट कम करने का प्लान तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब लिथियम के स्थान पर मेटल निर्मित बैटरी ईवी में यूज की जाएगी.

Electric vehicles Update: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने ईवी के रेट कम करने का प्लान तैयार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अब लिथियम के स्थान पर मेटल निर्मित बैटरी ईवी में यूज की जाएगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
EV

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Electric vehicles Update: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार ने ईवी के रेट कम करने का प्लान तैयार कर लिया है. यही नहीं बाकायदा उसका फार्मुला भी जनता के सामने पेश कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ईवी वाहन में सबसे ज्यादा कीमत लिथियम से निर्मित बैटरी की बताई जा रही है.  जानकारी के मुताबिक लिथियम के स्थान पर अब ईवी वाहनों में मेटल बैटरी इस्तेमाल की जाएगी. जिससे वाहनों की कीमत ऑटोमेटिक ही कम हो जाएगी. क्योंकि ईवी में सबसे ज्यादा महंगी लिथियम की बैटरी ही है...  

Advertisment

यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अब रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, इतना हुआ सैलरी में इजाफा

लगेगी मेटल बैटरी
अभी तक आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लिथियम बैटरी के बारे में सुना होगा. ऐसे में अगर हम कहें कि जल्द ही ईवी में लिथियम के बजाय मेटल एयर बैटरी देखने को मिलेगी. जिसके बाद ईवी वाहनों की कीमत पेट्रोल-डीजल के बराबर ही हो जाएगी. दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लिथियम सबसे बड़ा एनर्जी प्रोवाइडर और महंगी यूनिट है. भारत में काफी बड़ी मात्रा में लिथियम का इंपोर्ट किया जाता है. इसलिए ईवी वाहन महंगे खरीदने पड़ रहे हैं...

गुजरात और झारखंड में मिली खदाने 
आपको बता दें कि  झारखंड और गुजरात में लिथियम, की खदानें देखने को मिली हैं, लेकिन टेक्निकल इशू और इसके महंगे होने के वजह से बैटरी मैन्युफैक्चरिंग थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में मेटल- एयर बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी साबित हो सकती है. वहीं आपको बता दें कि कंपनी का टारगेट बैटरी स्वैपिंग को आसान और तेज बनाना जैसे किसी गैस टैंक को भरने में होता है.

HIGHLIGHTS

  • लिथियम के स्थान पर मेटल बैटरी से की जाएगी कार संचालित
  • झारखंड और गुजरात में लिथियम की खदाने आई सामने
  • लिथियम बैटरी की वजह से ही महंगे पड़ते हैं ईवी

Source : News Nation Bureau

trending news electric car best electric car convert your car into electric car electric car battery
      
Advertisment