/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/04/epfo-interest-49.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
EPFO: देश के लगभग 7 करोड़ पीएफ खाता धारकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. क्योंकि भविष्य निधि संगठन इसी माह सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट करने वाला है. आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) लगभग खत्म होने के कगार पर है. लेकिन अभी तक ईपीएफओ सदस्यों को ब्याज का पैसा नहीं दिया गया है. सब्सक्राइबर्स के जवाब में ईपीएफओ ने ट्वीट किया है. साथ ही कहा है कि किसी भी सदस्य को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द सभी खाता धारकों के खाते में पीएफ का पैसा जमा करा दिया जाएगा.
Dear member, the process of crediting interest is ongoing and it will get reflected in your account soon. Whenever the interest is credited, it will be paid in full. There will be no loss of interest.
— EPFO (@socialepfo) March 3, 2023
8.1 की दर से मिलेगा ब्याज
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 पीएफ अकाउंट पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज देना तय किया गया था. कर्मचारी कब से ब्याज के पैसे का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक पैसा खाताधारकों के खाते में क्रेडिट नहीं किया गया है. इसी के चलते कई खाताधारकों ने सोशल मीडिया पर ईपीएफओ से इसकी शिकायत की है. जिसके जवाब में ईपीएओ ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि किसी भी सदस्य को डरने की जरुरत नहीं है. बहुत जल्द सभी पात्र सदस्यों के खाते में ब्याज कापैसा जरूर पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें : RBI ने लगाई 5,000 रुपए से ज्यादा कैश निकालने पर पाबंदी, ग्राहकों के उड़े होश
क्या किया ईपीएफओ ने ट्वीट
ईपीएफओ के मुताबिक, ट्वीट में कहा गया है कि ‘‘ प्रिय सदस्य, ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया चलती रहती है और जल्द ही आपके खाते में ये नजर आएगा. ब्याज की रकम का पूरा पेमेंट किया जाएगा और ब्याज का नुकसान नहीं होगा’’वहीं आपको बता दें कि 2020-21 वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने जमा धनराशि पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी. लेकिन अब इसे घटाकर 8.1 कर दिया गया था. हालांकि इस बार ब्याज का पैसा किस दर से आएगा ये भी क्लियर नहीं किया गया है.
HIGHLIGHTS
- ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स का जवाब देते हुए किया ट्वीट
- 8.5 फीसदी की ब्याज दर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा की गई थी तय