file photo (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली :
प्लेन को अक्सर अमीरों की सवारी कहा जाता है. क्योंकि प्लेट का किराया वहन करना आम आदमी के बजट की बात नहीं. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कई फ्लाइट ऐसी शुरु की गई हैं. जिनका किराया ट्रेन से भी सस्ता है. यानि अब आम आदमी भी हवाई सफर का आनंद ले सकेगा. इसके लिए इंडिगो एयरलाइन ने कई राज्यों के लिए फ्लाइट शुरु की है. आपको बता दें कि फ्लाइट संख्या 6E 7158 इंदौर-जोधपुर सेवा 31 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है. यह फ्लाइट इंदौर से 15.04 बजे चलकर 16.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी. इस फ्लाइट सर्विस का किराया 2695 रुपये निर्धारित है. इंडिगो का दावा है कि ये किराया ट्रेन से भी सस्ता है. यही नहीं एयरलाइन के मुताबिक फ्लाइट का किराया 1400 रुपए से शुरु किया गया है.
यह भी पढें :Chhath Special Train: छठ के बाद लौटने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें
इंडिगो के मुताबिक, शिलांग से डिब्रूगढ़ की फ्लाइट का किराया महज 1400 रुपये निर्धारित है. यदि ट्रेन के फर्स्ट एसी किराये से इसकी तुलना करोगे तो फ्लाइट का किराया काफी कम होगा. इंडिगो एयरलाइन ने एक ट्वीट में फ्लाइट, किराया और सफर में लगने वाले समय के बारे में बताया है. फ्लाइट नंबर 6E 7955 शिलांग से डिब्रूगढ़ तक है जिसका किराया 1400 रुपये है. यह फ्लाइट शिलांग से 12.10 बजे चलकर 13.35 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 2 नवंबर से इस फ्लाइट की शुरुआत हो चुकी है.
Explore the hidden gems of India with an array of our non-stop flights! Book now https://t.co/cctb1eiF1C. #aviation #Travel #LetsIndiGo pic.twitter.com/PgCRaf6ucV
— IndiGo (@IndiGo6E) November 8, 2021
फ्लाइट संख्या 6E 7956 डिब्रूगढ़ से शिलांग के लिए है जो 13.35 बजे से चलकर शिलांग 15.30 बजे लैंड करेगी. यह फ्लाइट भी 2 नवंबर से शुरू है और इस सर्विस का किराया 1400 रुपये रखा गया है. इसके बाद 6E 6003 जम्मू-लेह फ्लाइट है जिसका किराया 1854 रुपये रखा गया है. यह फ्लाइट जम्मू से 11.45 में चलेगी और 12.55 में लेह हवाई अड्डे पर लैंड करेगी. इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर से की गई है. इंडिगो की अन्य फ्लाइट के किराए की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर जान सकते हैं.