मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद (EID) सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. रमजान का महीना खत्म होने के बाद मीठी ईद मनाई जाती है. लॉकडाउन की वजह से बाजारों में रौनक कम है. लेकिन बावजूद इसके लोगों के अंदर इस त्योहार को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं है. ईद उल फितर के त्योहार पर लोग एक दूसरे से गले मिलकर बधाई देते हैं. कई तरह के व्यंजन बनते हैं. एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई देते हैं.
लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. ऐसे में आप मैसेज और तस्वीरों के जरिए ईद की बधाई अपनों को, अपने दोस्त को दे सकते हैं. अगर आप हैप्पी ईद के अलावा चंद लाइन लिखकर भेजते हैं तो सामने वालों को बहुत अच्छा लगता है. चलिए कुछ मैसेज हम आपको बताते हैं जिसके जरिए आप अपनों को ईद मुबारक बाद कह सकते हैं.
दीपक में अगर नूर ना होता
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक!
दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आपको ईद मुबारक!
सूरज की किरणें तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो ख़ुशहाल
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार
ईद मुबारक!
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक!
ए चांद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखे तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
महक उठी है फ़ज़ा पैरहन की ख़ुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक!
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक!
Source : News Nation Bureau