Eid Bank Holiday: ईद पर यहां रहेगी बैंकों में छुट्टी, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Eid Bank Holiday April 2024: ईद के चलते देशभर में कंफ्यूजन है कि बैंकों की छुट्टियां 10 अप्रैल को है या 11 को. लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है ईद 11 अप्रैल को मनाई जा रही है. साथ ही बैंक छुट्टी भी उसी दिन निर्धारित की गई है.

Eid Bank Holiday April 2024: ईद के चलते देशभर में कंफ्यूजन है कि बैंकों की छुट्टियां 10 अप्रैल को है या 11 को. लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है ईद 11 अप्रैल को मनाई जा रही है. साथ ही बैंक छुट्टी भी उसी दिन निर्धारित की गई है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Bank holiday  2

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Eid Bank Holiday April 2024: आज 10 अप्रैल है यानि ईद के सिर्फ 18 घंटे ही शेष बचे हैं. ऐसे ये जान लेना बहुत जरूरी है कि ईद के मौके पर आखिर बैंक कहां बंद रहेंगे. इसलिए यदि आपका बैंक संबंधी कोई भी काम फंसा है तो आज ही निपटा लें. क्योंकि अब लगातार तीन दिनों  तक बैंक बंद रहने वाले हैं. 11 अप्रैल को ईद  के चलते बैंक की छुट्टी है. इसके बाद एक दिन के लिए बैंक खुलेंगे. जबकि दूसरा शनिवार व रविवार के चलते 13 और 14  अप्रैल को भी बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ऑनलाइन बैंकिंग 24 घंटे चालू रहेगी. लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें बैंक जाए बगैर संपादित नहीं किया जा सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : डिजिटली ठगों ने निकाला WhatsApp पर लूटने का नया तरीका, चंद मिनटों में अकाउंट हो जाता है निल

ईद पर इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

10 अप्रैल बुधवार को केरल में बैंक बंद रहेंगे
11 अप्रैल गुरुवार को ईद-उल-फितर के च लते  चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं
13 अप्रैल दूसरा शनिवार बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बीजू महोत्सव त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
15 अप्रैल सोमवार को बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं
17 अप्रैल बुधवार को श्री राम नवमी के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं
20 अप्रैल तीसरा शनिवार के चलते गरिया पूजा होती है सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे

ऑनलाइन चालू रहेगी बैंकिंग
आपको बता दें कि आजकल ज्यादातर काम बैंक संबंधी डिजिटली संपादित हो जाते हैं. इसलिए टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. ऑनलाइन 24 घंटे काम संपादित किये जा सकते हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक छुट्टियों को तीन अलग-अलग कैटेगरीज में कैटेगराइज किया गया है.जिसमें एनआईएएच, आरटीजीएस छुट्टियां,बैंक अकाउंट क्लोजिंग हॉलिडे शामिल है. वहीं यदि आप बैंक संबंधी कोई भी काम प्लान कर रहे हैं तो एक बार छुट्टियों की  लिस्ट जरूर देख लें. अन्यथा काम फंसने के चांस ज्यादा है.

HIGHLIGHTS

  • ईद को लेकर कंफ्यूजन हुआ दूर, 11 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी ईद
  • ईद के बाद दूसरे शनिवार और रविवार को भी बंद रहेंगे बैंक
  • इस माह 14 दिन बंद रहने वाले बैंक, मोबाइल बैंकिग रहेगी 24 घंटे चालू

Source : News Nation Bureau

ईद की छुट्टी Bank holidays in april Navratra holiday Controversy on Eid Holiday bihar eid holiday extend Eid holiday
Advertisment