logo-image

20 रुपए की रोजाना बचत से ऐसे मिलेगी 10 करोड़ की मोटी रकम, जानें प्लान

अगर आप नियमित रूप से सेविंग शरू कर दें तो भविष्य में एक करोड़ नहीं 10 करोड़ रुपए तक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं

Updated on: 20 Jan 2022, 06:24 PM

नई दिल्ली:

How To Become Crorepati : ऐसा कौन शख्स है, जो ऐशो-आराम की जिंदगी जीना नहीं चाहता. लेकिन ऐसे लाइफ स्टाइल के लिए आपके पास बेशुमार दौलत होनी चाहिए. बस रुपये-पैसे का जिक्र आते ही हम निराश हो जाते हैं, क्योंकि बड़ा सवाल यह है कि आखिर इतने धन आए तो आए कैसे? हालांकि पैसा कमाना जितना मुश्किल लगता है, वास्तव मे उतना है नहीं. अगर आप नियमित रूप से सेविंग शरू कर दें तो भविष्य में एक करोड़ नहीं 10 करोड़ रुपए तक मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. वैसे तो इन्वेस्टमेंट करने की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन आप जब शुरू कर दो तब अच्छा. 

60 साल की उम्र में म‍िलेगा 10 करोड़

ऐसे में अगर आपके मन में भी अमीर बनने की चाह है और आर्थिक तौर पर मजबूत होना चाहते हैं. तो आज से इन्वेस्टमेंट शुरू कर दीजिए. इस तरह से रोजाना बचाई गई एक छोटी सी राशि भी अगर सही तरीके से निवेश की जाए तो भविष्य में आप अमीर बन सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें हर द‍िन 20 रुपये यानी महीने के 600 रुपये न‍िवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र में 10 करोड़ रुपये के माल‍िक बन सकते हैं. हालांकि यह सुनकर शायद आपको मजाक लग रहा हो, लेकिन यह पूरा सच है.

हर महीने 600 रुपये का इन्वेस्टमेंट

दरअसल, भविष्य में 10 करोड़ रुपए का फंड तैयार करने के लिए आपको म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट करना होगा. इस क्रम में आपको लगातार न‍िवेश के लिए एसआईपी (SIP) लेनी होगी. SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप कम से कम 500 रुपये महीने से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. जैसा की हमनें आपको बताया कि आपको 20 रुपए रोजाना निवेश करने हैं तो आपको हर महीने कम से कम 600 रुपये की एसआईपी लेनी होगी. यह‍ न‍िवेश आपको 20 साल की उम्र में शुरू करना होगा.

SIP में निवेश करें पैसा

दरअसल, पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने शानदार र‍िटर्न द‍िया है. यहां तक कि कुछ फंड ने 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से अगर आप हर माह 600 रुपये की म्यूचुअल फंड में SIP लेते हैं तो 40 साल में 10 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन आपको 40 साल तक यह निवेश जारी रखना होगा. 

 

दरअसल, पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने शानदार र‍िटर्न द‍िया है. यहां तक कि कुछ फंड ने 12 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से अगर आप हर माह 600 रुपये की म्यूचुअल फंड में SIP लेते हैं तो 40 साल में 10 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन आपको 40 साल तक यह निवेश जारी रखना होगा.