Advertisment

अब बिना नौकरी के घर बैठ कमाएं पैसे, यहां जानें तरीका

अगर आप काफी समय से नौकरी खोज रहे हैं लेकिन कायाबी हासिल नहीं हो रही है तो टेंशन मत लिजिए. यहां हम आपके लिए ऐसे कई तरीके लेकर आए है, जिसे अपनाकर आप घर पर रहकर पैसे कमा सकते है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
वर्ष 2014-15 में 1,038 करोड़ रुपये का कालाधन हांगकांग भेजने के आरोप में 51 इकाइयां नामजद

अब बिना नौकरी के घर बैठ कमाएं पैसे,

Advertisment

अगर आप काफी समय से नौकरी खोज रहे हैं लेकिन कायाबी हासिल नहीं हो रही है तो टेंशन मत लिजिए. यहां हम आपके लिए ऐसे कई तरीके लेकर आए है, जिसे अपनाकर आप घर पर रहकर पैसे कमा सकते है. ये खबर उनके लिए भी है जो ऑफिस में 9 घंटे की शिफ्ट में बंद रहकर काम नहीं करना चाहते हैं, बल्कि अपने पंसद का या कोई अपना काम करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: अब दौर रेलवे के निजीकरण का, इन ट्रेनों में नहीं मिलेगी कोई छूट, जानें कितने गुना बढ़ जाएगा किराया

इन तरीकों को अपनाकर कमाए पैसा-

1. सबसे आसान तरीका ये हैं कि आप अपने घर में मौजूद किसी कमरे को किराए पर देकर आय के साधन का रास्ता खोज सकते हैं. अगर आपके घर में कोई एक्स्ट्रा कमरा नहीं है तो आप अपने घर के ऐसे सामानों का जिसका इस्तेमाल नहीं करते है उसे हर दिन के हिसाब से किराए पर दे सकते हैं.

2. आजकल ऐसी कई कंपनियां है जो लोगों से कंटेंट राइटिंग का काम करवाती है. आप भी अगर लिखने में रुचि रखते हैं तो इन कंपनियों के लिए लिख सकते हैं. इसमें कंटेंट राइटिंग के अलावा न्यूज राइटिंग, आर्टिकल और ब्लॉग जैसी चीजें मौजूद है, जिसे लिखकर पैसे कमाए जा सकते हैं.

3. ऑनलाइन कोचिंग की मदद से भी पैसे कमाए जा सकते है. अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप ऑनलाइन क्लासेज के जरीए छात्रों को पढ़ाकर घर बैठ पैसे कमा सकते हैं.

4. आजकर अपना शहर छोड़कर कई बच्चे और लोग दूसरे शहरों का रुख करते है. ऐसे में उन्हें घर के खाने की याद हमेशा सताती रहती है. तो आप टिफिन सर्विस को कमाई का जरीया बना सकते हैं. इसकी शुरुआत आप कुछ टिफिन से भी कर सकते हैं.

5. घर में पड़ें एक्स्ट्रा पैसों को ब्याज पर लगाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं. इन पैसों को आप म्यूचुअल फंड में भी लगा सकते है.

Utilities news in hidni money Money tip wealth Job
Advertisment
Advertisment
Advertisment