E Shram Card (Photo Credit: FILE PIC)
नई दिल्ली:
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक ई-श्रमिक पोर्टल इन दिनों काफी चर्चा में है. सरकार ने इस योजना को असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के लिए शुरू किया है. जिसके तहत असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों का एक डाटा तैयार किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में उनको ध्यान में रखकर किसी योजना की शुरुआत की जा सके. भारत सरकार ने ऐसे श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड (Labor Card) बनवाने की शुरुआत की है. इसके लिए असंगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी श्रमिक Register.eshram.gov.in पर ई श्रम पोर्टल (E Shram Portal) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है.
ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 (E Shram Card Yojana)
इस योजना के अंतर्गत अगर आप श्रमिक कार्ड (Labor Card) प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर बिल्कुल आप के लिए है. अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ई श्रम कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 (E Shram Card Yojana) प्रक्रिया के कुछ आसान स्टेप्स फोलो करके पूरा कर सकते हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने खुद के मोबाइल फोन पर एक सिंपल प्रक्रिया अपनाकर इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं और इसमें शुरू किए प्रावधानों का लाभ उठा सकते हैं.