logo-image

Alert:31 दिसंबर तक कर लें ये काम पूरा, नहीं तो खा जाएंगे 7 लाख का गच्चा

यदि आप सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी (Government employee) हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि कर्मचारियों को भविष्य निधि संगठन ने चेतावनी देते हुए सलाह दी है.

Updated on: 23 Dec 2021, 03:56 PM

highlights

  • EPFO ने कर्मचारियों को दी चेतावनी के साथ ये सलाह 
  • ये काम करके बचाए जा सकते हैं 7 लाख रुपए
  • नॉमिनी का सेलेक्शन नहीं किया तो आपका फंड अटक सकता है

नई दिल्ली :

यदि आप सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी (Government employee) हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि कर्मचारियों को भविष्य निधि संगठन ने चेतावनी देते हुए सलाह दी है. EPFO ने कहा यदि आप 31 दिसंबर तक ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination) नहीं करते हैं तो आपको पूरा 7 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा. यही नहीं आप जिस संस्थान में नौकरी करते आपकी सैलरी भी अटक सकती है. इसलिए सभी काम छोड़कर सबसे पहले आपको ई-नॅामिनेशन करना जरूरी है. आपको बता दें, EPFO के ई-नॉमिनेशन से अकाउंट होल्डर के परिवार को सोशल सिक्योरिटी मिलती है. जिससे आप पूरी तरह वंचित कर दिये जाओगे. साथ ही पीएफ से पैसा निकालने में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : इन महिलाओं के खाते में आए 4000 रुपए, Modi सरकार ने दिया नए साल का गिफ्ट

7 लाख की इस सुविधा हो जाएंगे वंचित 
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम (EDLI Insurance cover) के तह‍त मिलती है. स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है. अगर बिना किसी नॉमिनेशन के ही सदस्य की मौत हो जाती है तो क्लेम को प्रोसेस करने में मुश्किलें आती हैं. इसलिए यदि आप ई-नॅामिनेशन नहीं करते हैं तो इस सुविधा से पूरी तरह वंचित कर दिेए जाओगे. साथ ही आपकी सैलरी भी रोक दी जाएगी.

ऐसे करा सकते हैं ई-नॉमिनेशन 
1. आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा.
2. यहां आपको सबसे पहले ‘Services’ ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. इसके बाद में आपको यहां ‘For Employees’ पर क्लिक करना है.
4. अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें.
5. अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
6. इसके बाद में ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करें.
7. इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें.
8. फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करें.
9. अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड किए जा सकते हैं.
10. किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें. डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव
11. ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.
13. ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
14. ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सब्मिट पर क्लिक करें.