Advertisment

चक्रवात 'यास' के चलते 22-30 मई के बीच दक्षिण पूर्व मध्य की 36 ट्रेनें रद

ताउते के बाद अब यास चक्रवात का बड़ा असर रेलवे पर पड़ा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दोनों दिशाओं की कुल 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जो अलग-अलग दिनों में 22 मई से 30 मई तक रद्द रहेंगी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
yaas odisha live update

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

ताउते के बाद अब यास चक्रवात का बड़ा असर रेलवे पर पड़ा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली दोनों दिशाओं की कुल 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जो अलग-अलग दिनों में 22 मई से 30 मई तक रद्द रहेंगी. दरअसल, ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में संभावित चक्रवात 'यास' की चेतावनी जारी की गई है. जिसके कारण रेलवे ने आपदा प्रबंधन व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे से संबन्धित, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली करीब 36 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. जो 22 मई से 30 मई तक अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें प्रमुख रूप से पूर्व तटीय रेलवे से संबंधित ट्रेनें हैं, जो हावड़ा, सांतरागाछी, पूरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर अपने गंतव्य पर जाती हैं. गौरतलब है कि ताउते चक्रवात से मची तबाही के बाद यास तूफान को लेकर लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. जिसे देखते हुए रेलवे अलर्ट पर है.

रद्द होने वाली गाडियाँ  -
1. दिनांक 24 मई, 2021 को पुरी से अजमेर के लिए चलने वाली 02037 पुरी-अजमेर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
2. दिनांक 23 मई, 2021को कुर्ला से पुरी के लिए छूटने वाली 02145 कुर्ला-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी . 
3. दिनांक 23 एवं 24 मई, 2021 को अहमदबाद से पुरी के लिए छूटने वाली 02844 अहमदबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी . 
4. दिनांक 25, 26 एवं 27 मई, 2021 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए 08477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रद्द रहेगी . 
5. दिनांक 24, 25 एवं 26 मई, 2021 को योगनगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए 08478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी . 
6. दिनांक 25 मई, 2021 को पूरी से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02146 पुरी-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी . 
7. दिनांक 25 मई, 2021 को सूरत से पूरी के लिए छूटने वाली 02828 सूरत-पुरी स्पेशल रद्द रहेगी . 
8. दिनांक 25 एवं 27 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02843 पुरी-अहमदाबाद  स्पेशल रद्द रहेगी . 
9. दिनांक 25 मई, 2021 को पुरी से अजमेर के लिए छूटने वाली 02038 अजमेर-पुरी स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी . 
10. दिनांक 26 मई, 2021 को पुरी से जोधपुर के लिए छूटने वाली 02093 पुरी-जोधपुर स्पेशल ट्रेन  रद्द रहेगी . 
11. दिनांक 26 मई, 2021 को पूरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 08405 पुरी-अहमदाबाद  स्पेशल रद्द रहेगी .

यह भी पढेंः Yaas Cyclone Live Updates : पारादीप से 320 किमी दूर पहुंचा चक्रवात यास

12. दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02221 पुणे- हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
13. दिनांक  27 मई 2021 को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02222 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी .
14. दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से सांतरागाछी के लिए छूटने वाली 02818 पुणे- सांतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी .
15. दिनांक  29 मई 2021 को सांतरागाछी से पुणे के लिए छूटने वाली 02817 सांतरागाछी-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी .
16. दिनांक 24 मई 2021 को नांदेड़ से सांतरागाछी के लिए छूटने वाली 02767 नांदेड- सांतरागाछी स्पेशल रद्द रहेगी .

यह भी पढेंः Cyclone Yaas: 'यास' तूफान ले रहा है विकराल रूप, ओडिशा में असर दिखना हुआ शुरू, NDRF की टीम तैनात

17. दिनांक  26 मई 2021 को सांतरागाछी से नांदेड के लिए छूटने वाली 02768 सांतरागाछी-नांदेड़ स्पेशल रद्द रहेगी .
18. दिनांक  25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल रद्द रहेगी .
19. दिनांक 25 व 29 मई 2021 को अहमदाबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
20. दिनांक  25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी .
21. दिनांक 24 व 28 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
22.  दिनांक 25 व 26 मई 2021 को हावड़ा से पुणे के लिए छूटने वाली 02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल रद्द रहेगी .
23. दिनांक 24 व 25 मई 2021 को पुणे से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02279 पुणे-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
24.  दिनांक 25 मई 2021 को हावड़ा से ओखा के लिए छूटने वाली 02906 हावड़ा-ओखा स्पेशल रद्द रहेगी .
25. दिनांक 30 मई 2021 को ओखा से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
26. दिनांक 26 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02260 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी .
27. दिनांक 25 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
28. दिनांक 25 मई 2021 को एलटीटी से कामाख्या के लिए छूटने वाली 02255 एलटीटी-कामाख्या स्पेशल रद्द रहेगी .
29. दिनांक  27 मई 2021 को हावड़ा से सीएसएमटी के लिए छूटने वाली 02810 हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल रद्द रहेगी .
30. दिनांक 25 मई 2021 को सीएसएमटी से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
31. दिनांक 27 मई 2021 को हावड़ा से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02102 हावड़ा-कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी .
32. दिनांक  25 मई 2021 को कुर्ला से हावड़ा के लिए छूटने वाली 02101 कुर्ला-हावड़ा स्पेशल रद्द रहेगी .
33. दिनांक  29 मई 2021 को कामाख्या से कुर्ला के लिए छूटने वाली 02256 कामाख्या - कुर्ला स्पेशल रद्द रहेगी .
34. दिनांक  29 मई 2021 को जोधपुर से पूरी के लिए छूटने वाली 02094 जोधपुर – पुरी  स्पेशल रद्द रहेगी .
35. दिनांक 30 मई 2021 को पूरी  से सूरत के लिए छूटने वाली 02827 पुरी-सूरत स्पेशल रद्द रहेगी .
36. दिनांक 28 मई 2021 को अहमदाबाद से पूरी के लिए छूटने वाली 08406 अहमदाबाद –पुरी स्पेशल रद्द रहेगी .

HIGHLIGHTS

  • अंफान के बाद यास चक्रवात ने मचाई तबाही
  • यास के चलते दक्षिण मध्य पूर्व की 36 ट्रेनें रद
  • तूफान के 180 से भी ज्यादा तेज रफ्तार होने की आशंका 
West Bengal Railway रेलवे ने रद की 36 ट्रेनें Super Cyclone दक्षिण पूर्वी रेलवे odisha Cyclone Tauktae Indian Railway yaas-cyclone cyclone-yaas
Advertisment
Advertisment
Advertisment