Advertisment

Dpboss satta matka result 25 may 2023: आ गए 25 मई के डीपीबॉस सट्टा मटका रिजल्ट, यहां देखें आज का गोल्डन अंक

जीवन में तरक्की करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास पैसा कितना है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
dpboss satta matka result

dpboss satta matka result 25 may 2023( Photo Credit : File)

Advertisment

Dpboss satta matka result 25 may 2023: जीवन में तरक्की करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके पास पैसा कितना है. अगर आप धनवान हैं तो यकीन मानिए आप तरक्की कर रहे हैं. लेकिन आपके पैसों की कमी है तो हर मेहनत व्यर्थ है. डीपीबॉस सट्टा मटका वेबसाइट पर रोजाना कई लोग तरक्की के नए रास्ते बना रहे हैं. यहां पर हर दिन कई तरह की लॉटरी खेलों में हिस्सा लेकर लोग तरक्की के साथ अपनी तकदीर भी बना रहे हैं. हालांकि जुआ या सट्टे का खेल नया नहीं है. भारत में तो ये खेल प्राचीन काल से चला आ रहा है. महाभारत का युग हो या फिर कोई और अलग-अलग रूप में इस खेल को खेला गया है. 

डीपीबॉस पर सट्टा मटका खेलने वालों के लिए दोहरा फायदा होता है. एक तो यहां पर जो भी लॉटरी गेम खेलते हैं उनके  रिजल्ट आपको तुरंत देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही अगर आप खेलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको गेसिंग नंबर्स की सूची भी दी जाती है. इन गेसिंग नंबरों की सहायता से आप अपने दांव को या बाजी को और आसान बना सकते हैं. यही नहीं आंकलन के जरिए इसे और ज्यादा सटीक बना सकते हैं. 

डीपीबॉस सट्टा मटका पर कल्याण से लेकर मैन बाजार, माधुरी, श्रीदेवी समेत कई लॉटरी खेलों का परिणाम जारी किया जाता है. यही नहीं यहां पर रोज गोल्डन अंक से लेकर फाइनल अंक भी रिलीज होते हैं. आइए जानते हैं 25 मई 2023 को डीपीबॉस का नतीजा क्या रहा. किन जादुई नंबरों ने बाजी मारी और किन लोगों की किस्मत सातवें आसमान पर पहुंच गई. 

यह भी पढ़ें - Satta Matka King Result 25 May 2023: यहां देखें सट्टा मटका के ताजा अपडेट, 25 मई के विनिंग नंबर्स

ये हैं Dpboss Satta Matka पर 25 मई 2023 के लकी नंबर्स

गोल्डन अंक: 1-6-2-7

फाइनल अंकः 

कल्याण- 2

श्रीदेवी नाइट- 2

श्रीदेवी - 8

टाइम बाजार- 0

कर्नाटक डे - 8

मैन बाजार- 0

मिलन डे - वेट करें...

श्रीदेवी मॉर्निंग - 8

कल्याण मॉर्निंग - 4

मधुर डे - 0

माधुरी नाइट - 0

मिलन मॉर्निंग- 4

मिलन नाइट - 6

ओल्ड मैन मुंबई - 6

कुबेर - 0

माधुरी - 6

मधुर नाइट - 4

राजधानी नाइट - 8

सुप्रीम डे- 378-8

मैन बाजार डे - 114-6

सोफी डे- 240-60-244

टाइम बाजार डे- 470-1

सेंट्रल बॉम्बे- 139-3

मिलन बाजार- 660-2

Source : News Nation Bureau

dpboss reuslt today dpboss satta matka result 25 may 2023 dpboss satta matka result 25 may
Advertisment
Advertisment
Advertisment